Harmanpreet Kaur: क्रिकेट की दुनिया में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से क्रिस गेल को जाना जाता हैं, लेकिन भारत की महिला क्रिकेट टीम में एक ऐसी खिलाड़ी हैं ।
जो क्रिस गेल से भी कमाल खेलती हैं। इनका बल्ला रन नहीं आग उगलता है। ये खिलाड़ी हैं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)
कौन हैं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।
कौर ने अब तक 5 टेस्ट के अलावा 130 वनडे और 161 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
बतौर टी20 कप्तान हरमन का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर है।
फिलहाल महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रही हैं।
लगाए 10 चौके, 5 छक्के
शनिवार को महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने असंभव ढंग से लक्ष्य का पीछा करते हुए, गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल कर ली है।
ये जीत हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) की तुफानी पारी की वजह से संभव हो पाई हैं।
इस मैच में गुजरात जायंट्स ने सात विकेट पर 190 रन बनाये। मुंबई के आखिरी 6 ओवर में 91 रनों की जरूरत थी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने 48 गेंद पर 95 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर मुंबई को एक गेंद रहते जीत दिला दी।
उनकी अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के मारे।
इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
190 रनों का रन चेज इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी रहा।
किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी भी है।
एक समय हरमन 21 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रही थीं। इस जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है।
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अभी तक इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं हुआ था। यास्तिका भाटिया ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन हेली मैथ्यूज जूझ रही थीं।
पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर 50 रन था। 7वें ओवर में मैथ्यूज 21 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गईं।
नैट सीवर ब्रंट के बल्ले से भी सिर्फ 2 ही रन निकले।
हरमनप्रीत कौर जब क्रीज पर उतरीं तो जूझ रही थीं। 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76 रन पर दो विकेट था। 14वें ओवर में यास्तिका (49) का विकेट गिर गया।
हरमनप्रीत कौर ने खेली यूनिवर्स बॉस से भी कमाल पारी
यहीं से मुंबई की वापसी की शुरुआत हुई और हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने यूनिवर्स बॉस से भी कमाल पारी खेल दी।
15वें ओवर में 19 रन, 16वें में 7 रन, 17वें में 18 रन, 18वें में 24 रन, 19वें में 10 रन और आखिरी ओवर में 13 रन बनाकर मुंबई ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)और अमेलिया केर के बीच 38 गेंद पर 93 रनों की साझेदारी बनी।
इसमें हरमन का योगदान 28 गेंद पर 76 रनों का था। इस रन चेस के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ली।