Advertisment

कौन हैं नई संसद का डिजाइन बनाने वाले बिमल पटेल? असाधारण काम के लिए मिल चुका है पद्मश्री, जानिए इनके बारे में...

New Parliament: आज से देश की नई संसद में देश की भागदौड़ शुरु हो गए हैं. यह नई संसद 971 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है, जिसका क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है।

author-image
Kumar pintu
कौन हैं नई संसद का डिजाइन बनाने वाले बिमल पटेल? असाधारण काम के लिए मिल चुका है पद्मश्री, जानिए इनके बारे में...

New Parliament: आज से देश की नई संसद में देश की भागदौड़ शुरु हो गए हैं. यह नई संसद 971 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है, जिसका क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है।

Advertisment

इस नये भवन का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा पूरा किया गया है। इस इमारत के वास्तुकार गुजरात के प्रसिद्ध वास्तुकार बिमल पटेल रहे हैं। बिमल पटेल का पूरा नाम बिमल हसमुख पटेल है।

बिमल देश के जाने-माने आर्किटेक्ट हैं। पटेल के पास वास्तुशिल्प क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

नए संसद भवन का डिज़ाइन और निर्माण बिमल पटेल की आर्किटेक्ट फर्म एचसीपी डिज़ाइन्स द्वारा किया गया है। बिमल पटेल को उनके काम के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। पटेल को साल 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Advertisment

कौन हैं बिमल पटेल?

बिमल पटेल का जन्म 31 अगस्त 1961 को गुजरात में हुआ था। पटेल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से की। बिमल बचपन से ही वैज्ञानिक बनना चाहते थे, लेकिन स्कूल में एक शिक्षक ने उन्हें सामाजिक और राष्ट्रीय विकास के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया।

पटेल के पिता हसमुख पटेल भी एक वास्तुकार थे। इसी वजह से उन्होंने 12वीं कक्षा में आर्किटेक्चर को चुना और सीईपीटी यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में भी टॉप किया। आर्किटेक्चर में डिप्लोमा पूरा करने के बाद, पटेल ने इसमें मास्टर्स पूरा किया।

पटेल ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से सिटी प्लानिंग में मास्टर्स और सिटी एवं क्षेत्रीय प्लानिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

Advertisment

बिमल पटेल के पिता हसमुख सी पटेल भी एक प्रसिद्ध वास्तुकार थे। उन्होंने 1960 में एचसीपी डिज़ाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की।

बिमल के पिता का 2018 में निधन हो गया, लेकिन उन्होंने जिस कंपनी की स्थापना की, उसे नए संसद भवन और ड्यूटी पथ परियोजना का काम दिया गया।

बिमल पटेल इस कंपनी के चेयरमैन और एमडी हैं। नई संसद समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं और परामर्श सेवाओं के लिए बिमल पटेल की कंपनी को 229.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

Advertisment

बिमल पटेल ने संसद भवन को डिजाइन करने के अलावा देश की कई अहम और महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया है।

बिमल पटेल की डिजाइन की गई परियोजनाएं

-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाराणसी

-गुजरात का नया उच्च न्यायालय भवन

-आईआईएम अहमदाबाद परिसर

-आईआईटी जोधपुर

-सेंट्रल विस्टा, गांधीनगर

-आगा खान अकादमी, हैदराबाद

-आईआईएम अहमदाबाद का नया परिसर

--साबरमती रिवर फ्रंट विकास परियोजना

-टाटा सीजीपीएल टाउनशिप मुंद्रा

 बिमल पटेल को मिले हैं कई महत्वपूर्ण पुरस्कार  

-1992 में आगा खान पुरस्कार

-विश्व वास्तुकला पुरस्कार 2001

-2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

ये भी पढ़ें:-

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से राहत, शुक्रवार के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज़, जानिए अपने शहर का हाल

Aditya-L1: सूर्य मिशन में पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी, इसरो ने दी ये जानकारी

Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला

Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान

narendra modi gujarat Parliament News new Parliament building new parliament building india Parliament building new sansad bhavan new parliament india Bimal Patel New Parliament Building Name New Parliament Building Photos New Sansad Bhavan Building Parliament Building News who designed New Parliament Building
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें