Who is Radhika Merchant: जानिए कौन हैं राधिका मर्चेंट, जो बनने जा रही है अंबानी परिवार की बहू, बन चुकीं हैं नेशनल क्रश

Who is Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं और उन्होंने भरतनाट्यम की मास्टरी हासिल की है।

Who is Radhika Merchant: जानिए कौन हैं राधिका मर्चेंट, जो बनने जा रही है अंबानी परिवार की बहू, बन चुकीं हैं नेशनल क्रश

Who is Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं और उन्होंने भरतनाट्यम की मास्टरी हासिल की है। इसके अलावा, वे एनकोर हेल्थकेयर की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी हैं, जो एक प्रसिद्ध फार्मास्युटिकल कंपनी है।

Anant Radhika Merchant Net Worth Income Career House Car Collection Property And Lifestyle In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Radhika Merchant Lifestyle:मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हैं

राधिका मर्चेंट ने अपनी स्कूली शिक्षा को कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। उन्होंने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल का साथ दिया, जो उनके एकाधिकारिक शिक्षार्थी जीवन की रूपरेखा का हिस्सा था।

Radhika Merchant's lehenga saree for Hastakshar ceremony: Designer reveals deets | Fashion Trends - Hindustan Times

इसके बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया है, जिससे उन्हें राजनीतिक और सामाजिक मामलों में विशेषज्ञता हासिल होती है। इससे स्पष्ट होता है कि उनकी शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और राजनीतिक प्रक्रियाओं की समझ है, जो उन्हें एक बड़े और विविध दृष्टिकोण के साथ समृद्ध करती है।

   राधिका मर्चेंट का करियर

Radhika Merchant Wikipedia: Details About The Daughter In Law Of The Ambani Family

शिक्षा प्राप्त करने के राधिक मर्चेंट ने एक लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी इस्प्रावा से अपने करियर की शुरुआत (Who is Radhika Merchant) की थी। इसके बाद वे एक वर्ष तक काम करने के बाद एनकोर हेल्थकेयर से जुड़ गई। उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य शैली में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

जून 2022 में राधिका मर्चेंट ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अपना 'अरंगेट्रम' (पहला स्टेज शो) प्रस्तुत किया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका मर्चेंट्स और अंनत अंबानी बचपन के दोस्त हैं।राधिका 2018 में ईशा अंबानी और आंनद पीरामल और 2019 में  आकाश और श्लोका की शादी में शामिल हुई थी।

   राधिका मर्चेंट की संपत्ति

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: How the two hearts came together since their Roka in 2022

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका मर्चेंट की कुल संपत्ति 8-10 करोड़ रुपये है। वहीं उनके पिता जाने माने उद्योगपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 755 करोड़ रुपये बताई जाती है।

राधिका वर्तनाम में इनकोर हेल्थकेयर की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं। उनके पिता इनकोर नेचुरल पॉलिमर्स, इनकोर बिजनेस सेंटर, इनकोर पॉलिफ्रैक प्रोडक्ट्स, जेडवाईजी फार्मा और साइंदर्शन बिजनेस सेंटर्स जैसे और भी बहुत से सेंटर चलाते हैं।

   ट्रेन्ड डांसर भी हैं राधिका

In photos: Radhika Merchant's debut classical dance show, hosted by Ambanis

राधिका को डांस का भी बहुत शौक है।  वे एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं।  उन्होंने श्री निभा आर्ट्स डांस एकेडमी, मुंबई के गुरु भवन ठाकर से फॉर्मल ट्रेनिंग ली है।

वे एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं।  उन्होंने जियो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रोग्राम में परफॉर्म भी किया था। उस  समय उनकी डांस की फॉर्मल ट्रेनिंग पूरी हुई थी।

   Pre-Wedding में देश-विदेश से आए कलाकार और CEO’s

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: Stars stun at starry affair | EconomicTimes

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की Pre-Wedding के इस माहौल में कई कलाकार देश और विदेश से आए हुए थे । बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO भी इस फंक्शन में आए हुए थे जैसे Facebook के CEO Mark Zuckerberg आदि।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article