जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मॉडर्ना (Moderna) के कोविड-19 टीके (Coronavirus Vaccine) के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान की है। इस अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी के अलावा अब तक एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोनटेक और जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों को डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे चुका है।
The @WHO has issued Emergency Use Listing (EUL) for our COVID-19 vaccine to prevent COVID-19 in individuals 18 years of age and older. Read more: https://t.co/hGuRTHACem pic.twitter.com/FxzzhpygqI
— Moderna (@moderna_tx) April 30, 2021
मॉडर्ना टीके को इंतजार के बाद हरी झंडी दी
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले दिनों में चीन की सिनोफार्मा और सिनोवाक टीकों को भी ऐसी ही अनुमति प्रदान की जा सकती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीफेन बानसेल ने एक बयान में कहा कि मॉडर्ना टीके को कई महीने के इंतजार के बाद शुक्रवार को हरी झंडी दी गई क्योंकि कंपनी की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन को आंकड़े उपलब्ध कराने में देरी हुई।
82 प्रतिशत खुराकें उच्च एवं उच्च मध्यम श्रेणी को
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि विश्व भर में कोविड-19 टीकों की एक अरब खुराकें दी जा चुकी हं लेकिन इनमें से 82 प्रतिशत खुराकें उच्च एवं उच्च मध्यम श्रेणी के आय वाले देशों में दी गई हैं। डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि निम्न आय वर्ग वाले देशों में लोगों को कुल टीकों में से महज 0.3 प्रतिशत मिला है।