White Hydrogen: क्या है वाइट हाइड्रोजन ? जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मददगार होगा साबित ?

हाल ही में नॉर्दर्न फ्रांस में जमीन के नीचे जीवाश्म ईंधन की तलाश के दौरान दो वैज्ञानिकों ने सफेद हाइड्रोजन के बड़े भंडार की खोज की है।

White Hydrogen: क्या है वाइट हाइड्रोजन ? जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मददगार होगा साबित ?

White Hydrogen: हाल ही में नॉर्दर्न फ्रांस में जमीन के नीचे जीवाश्म ईंधन की तलाश के दौरान दो वैज्ञानिकों द्वारा सफेद हाइड्रोजन यानी व्हाइट हाइड्रोजन के बड़े भंडार की खोज की गई है।

बता दें वाइट हाइड्रोजन स्वच्छ ऊर्जा रिसोर्सेज है। जिससे जलवायु परिवर्तन यानि क्लाइमेट चेंज की समस्या के खिलाफ लड़ाई करने में मदद मिल सकती है।

हाइड्रोजन को साफ एनर्जी (Clean energy) का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है।

आज हम जानेंगे क्या होता है वाइट हाइड्रोजन और कैसे ये खोज जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ने में मददगार है।

क्या है "White Hydrogen" ?

सफेद हाइड्रोजन या वाइट हाइड्रोजन एक तरह से हाइड्रोजन का ही प्रकार है। वाइट हाइड्रोजन भी प्राकृतिक रूप से पाई जाती है। हालाँकि वाइट हाइड्रोजन वैज्ञानिकों के लिए नयी खोज है

आमतौर पर लैब में बनी हाइड्रोजन को बनाने के लिए बहुत ज्यादा ऊर्जा लगती है। लेकिन वाइट हाइड्रोजन को बनाने के लिए बहुत अधिक एनर्जी की आवश्यकता नहीं होती है।

वैसे तो आसानी से प्राकर्तिक हाइड्रोजन मिलना लगभग नामुमकिन था। लेकिन नॉर्दन फ्रांस में मिले इस वाइट हाइड्रोजन से क्लाइमेट चेंज की समस्या को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।

कैसे क्लाइमेट चेंज से निपटेगा "White Hydrogen" ?

शोधकर्ताओं के अनुसार हाइड्रोजन ठंडी होती है और जब हाइड्रोजन जलता हैं तो यह स्वयं ही पानी में बदल जाता है। जिस वजह से हाइड्रोजन पर्यावरण के लिए अच्छा है।

लेकिन वाइट हाइड्रोजन और भी ठंडा होता है। इतना ही नहीं वाइट हाइड्रोजन प्राकृतिक भी होता है। इसमें ज्यादा एनर्जी की खपत भी नहीं होती है।

इस खोज के बाद विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह वाइट हाइड्रोजन धरती को जलवायु परिवर्तन से बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकती। साथ ही विशेषज्ञों का कहना है कि वाइट हाइड्रोजन को बनाना भी सस्ता पड़ेगा ।

WhiteHydrogen, CleanEnergy, ClimateAction, HydrogenSolution, EnvironmentalProtection, GreenTechnology

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article