Trump के बाद दूसरे नंबर के अधिकारी पॉजिटिव, व्हाइट हाउस और सेना पर बढ़ा कोरोना का खतरा

Trump के बाद दूसरे नंबर के अधिकारी पॉजिटिव, व्हाइट हाउस और सेना पर बढ़ा कोरोना का खतरा

वाशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त पूरी दुनिया (Corona virus) जंग लड़ रही है। लेकिन इस वायरस से दुनियाभर में सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्रंप के पॉजिटिव आने के बाद अब व्हाइट हाउस के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी इस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप के संक्रमण होने के बाद अब व्हाइट हाउस (White House) के वरिष्ठ नीति सलाहकार समेत अमरीकी कोस्ट गार्ड के दूसरे नंबर के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद अब व्हाइट हाउस के अन्य कर्मचारियों और सेना पर इस वायरस का खतरा मंडराने लगा है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वरिष्ठ नीति सलाहकार ( Senior Policy Advisor ) स्टीफन मिलर पिछले पांच दिनों से होम क्वारंटाइन थे। जिनकी मंगलवार को जांच पॉजिटिव आई है।

कुछ दिनों पहले ही ट्रंप की सीनियर एडवाइजर भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया ने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने ट्वीट कर दी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article