Independence Day White Color Kurti: स्वतंत्रता दिवस पर पहनें ये ट्रेडिशनल सफेद कुर्तियां, कीमत जानकर खुश हो जाएगें आप

अगर आप भी देशभक्ति से भरे इस दिन में कुछ खास पहनने वाले है या फिर दिखने वाले है तो आप बेहद ही आरामदायक कुर्तियां ट्राई कर सकती है।

Independence Day White Color Kurti: स्वतंत्रता दिवस पर पहनें ये ट्रेडिशनल सफेद कुर्तियां, कीमत जानकर खुश हो जाएगें आप

Independence Day White Color Kurti: आने वाली 15 अगस्त की तारीख को जहां पर स्वतंत्रता दिवस देशभर में मनाया जाने वाला है इस मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में सजा नजर आता ही है।  अगर आप भी देशभक्ति से भरे इस दिन में कुछ खास पहनने वाले है या फिर दिखने वाले है तो आप बेहद ही आरामदायक कुर्तियां ट्राई कर सकती है। जो पहनने पर आपको आकर्षक लुक देगी।

सफेद रंग की कुर्तियां अगर आप पहनने वाली है तो 300 रूपए से भी कम कीमत पर आपको कुर्तियां ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट में मिल जाएगी जानिए कैसे यहां

जानिए कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में

ए-लाइन डिजाइन कुर्ती (A-Line Design Kurti)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप सफेद कुर्तियों में से एक पीकॉक डिजाइन वाली ए-लाइन कुर्ती ट्राई कर सकती है। इसके साथ आप अगर लैंगिस या जीन्स पहनती है तो आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की कुर्ती को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ये आपको लगभग 298 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की कुर्ती बिना डिस्काउंट के आपको लगभग 1000 रुपये है।

a line white kurti design

शॉर्ट अनारकली कुर्ती (Short Anarkali Kurti)

आज कल फैशन के ट्रेंड्स में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप शॉर्ट अनारकली की डिजाइन की कुर्ती खरीद सकती है जो आपकी हाइट के हिसाब से रहे। इसके लिए अनारकली लुक की कुर्ती को आप स्ट्रैट प्लाजो या जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसकी कीमत 1500 होती है लेकिन 80% डिस्काउंट के बाद यही कुर्ती 299 में खरीद सकते है।

Buy White Kurtis & Tunics for Women by JEPOREKURTI Online | Ajio.com

हैवी नेक डिजाइन कुर्ती(Heavy Neck Design kurti)

आजादी के महोत्सव पर आप अलग सेलिब्रेट करने का प्लान बना रही है और व्हाइट कलर की कुर्ती पहनना चाहती है तो आप नेक वर्क डिजाइन वाली कुर्ती ट्राई कर सकती है। इसकी वास्तविक कीमत 1000 रूपए है लेकिन इसे 70 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदे तो 299 में आप इस प्रकार की कुर्ती खरीद सकते है।

25 Stylish Models of White Kurti Designs for Every Occasion

स्लीवलेस प्लेन कुर्ती (Sleeveless Plain Kurti)

अगर आप स्लीवलेस कुर्तियां पहनती है तो आपके लिए व्हाइट कलर में प्लेन कुर्तियां मिल जाएगी इसके लिए आप कुर्ती के साथ जीन्स, प्लाजो, पैन्ट्स, लेगिंग जैसी कई चीजों के साथ स्टाइल कर सकती है। इस कुर्ती की वास्तविक कीमत जहां पर 1100 रूपए के करीब है लेकिन 300 रूपए से कम कीमत पर 70 प्रतिशत के साथ मिलेगी।

Ladies Cotton Sleeveless White Casual Wear Straight Kurti

ये भी पढ़ें

Exam Tips: अगर पढाई के दौरान छात्र बना रहे हैं बहाना, तो जानिए क्या है वजह

Chhattisgarh News: मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था हॉस्पिटल

Hariyali Teej Fashion Trends: हरियाली तीज पर इन लेटेस्ट साड़ी डिजाइन से लुक बनाएं डिफरेंट, देखते रह जाएगें सब

Beautiful Schools In Bhopal: भोपाल में 8 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें

Chanakya Niti: आर्थिक संकट आने पर भूल से भी न लें रिश्तेदारों की मदद, जानें क्या है वजह

 white colour kurti designs under 300 rupees, affordable kurti designs, kurti designs, shopping in budget, independence day"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article