Advertisment

Career Switch Tips: करियर में स्विच करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो भविष्य में आ सकती है परेशानी

Career Switch Tips: करियर स्विच करना अच्छा है: करियर में स्विच करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो भविष्य में आ सकती है परेशानी

author-image
Manya Jain
Career Switch Tips: करियर में स्विच करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो भविष्य में आ सकती है परेशानी

Career Switch Tips

Career Switch Tips: कई बार करियर में हाईक के लिए आपको स्विच करने की जरूरत पड़ती है। कई बार लोग अपनी स्ट्रीम में सफलता न मिलने के कारण भी दूसरे करियर आप्शन का सहारा लेते हैं.

Advertisment

हम अपने सपनों को साकार करने के लिए या करियर में ग्रोथ लाने के लिए जल्दबाजी (Career Switch Tips) में भूल कर देते हैं. लेकिन करियर स्विच करते समय आपको कई तरह की सावधानियां रखना जरुरी है.

जिससे आपको एक बाद दूसरे करियर में परेशानी का सामना न करना पड़े. आज हम आपको बताएंगे की आप किन-किन बातों का ध्यान रख कर आसानी से कारीयर स्विच कर सकते हैं.

स्विच करते समय इन बातों का रखे ध्यान 

अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट को पहचानें 

करियर स्विच करते समय पहले ये जानें कि आपके पास वर्तमान में कौनसी स्किल्स हैं. आपको यह जानना जरूरी होगा कि आपकी मौजूदा स्किल्स, इंटरेस्ट और कैपबिलिटी नए करियर में फिट होती हैं या नहीं.

Advertisment

publive-image

करियर स्विच करने से पहले अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस की पहचान करें.

ये भी पढ़ें: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024: 6G से लेकर AI की रहेगी धूम, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और रोबोटिक्‍स को मिलेगा बढ़ावा,जानें डिटेल

करियर को लेकर न करें जल्दबाजी

कई बार देखने को मिलता है कि लोग करियर में स्विच करते हैं। संबंधित फील्ड को छोड़कर लोग किसी और इंड्रस्टी (How To Switch Careers) के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। हालांकि, आमतौर पर यह निर्णय अलग-अलग सिचुएशन में लिया जाता हैं.

publive-image

जैसे कभी प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए तो कभी पसंदीदा प्रोफेशन में एंट्री के लिए लोग किसी भी प्रोफेशन में चले जाते हैं।

Advertisment

नई स्किल्स सीखना जरूरी

नए करियर में स्विच करने से पहले आपको नयी स्किल्स (Career Switch Tips) सीखनी होंगी. ऐसे में जरुरी है आप उस फ़ील्ड की स्किल्स को सीख लें. क्योंकी आपको जब संबंधित क्षेत्र की स्किल्स नहीं आएंगी तो आप काम नहीं कर पाएंगे.

publive-image

यह स्किल्स आप ऑनलाइन कोर्स, वर्कशॉप्स या सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स के जरिए सीख सकते हैं।

वित्तीय स्थिरता 

publive-image

करियर स्विच के दौरान कई बार आपकी आय अस्थायी रूप से कम हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप पहले से अपनी वित्तीय स्थिरता का ध्यान रखें। अपने खर्चों को मैनेज करें और एक इमरजेंसी फंड तैयार रखें ताकि आप बिना तनाव के इस ट्रांजिशन को पूरा कर सकें।

Advertisment

रिसर्च करें  

नया करियर चुनने से पहले उस क्षेत्र की गहराई से रिसर्च करें। उस इंडस्ट्री की ग्रोथ, स्कोप, और भविष्य के ट्रेंड्स के बारे में जानें। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपका चुना हुआ करियर विकल्प आपके लिए सही है या नहीं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुशखबरी: इस राज्य की महिलाओं को सरकार देगी दिवाली बोनस, जानें कितना मिलेगा पैसा, ऐसे करें आवेदन

career tips interview tips Career Opportunities Career Switch Tips Career Swtich How To Switch Careers Smooth career Switch करियर स्विच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें