उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट का एक दुखद वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपका दिल भी देहल जाएगा…इसमें एक महिला तेज बहाव वाली भागीरथी नदी में खड़ी है। वह फोटो खिंचवाने के लिए पीछे हटती है। इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह तेज बहाव में बह जाती है। फोटो खींचने वाली उसकी बच्ची चिल्लाती रह जाती है…बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार या सोमवार की है…कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाली महिला नेपाल मूल की थी और अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आई थी। उसके साथ उसकी 11 साल की बच्ची भी थी। यहां मणिकर्णिका घाट पर स्नान के दौरान वीडियो बनवाने के बीच महिला गहरे जल में उतर गई। तेज बहाव के कारण उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह बह गई…महिला की खोज की जा रही है…