Roti or Rice Health Benefits: स्वास्थ्य के लिए बेहतर कौन है चावल और रोटी, जानिए ये बड़े फैक्ट

क्या आपने दोनों के सेवन के बीच सोचा है कि, आखिर चावल और रोटी में से कौन हेल्थ के लिए सही होता है।

Roti or Rice Health Benefits: स्वास्थ्य के लिए बेहतर कौन है चावल और रोटी, जानिए ये बड़े फैक्ट

Roti or Rice Health Benefits: खाने के लिए जहां पर चावल और रोटी दोनों ही लोगों की पसंद होती है वहीं पर दोनों का ही लोग प्राय: सेवन करते रहते है। लेकिन क्या आपने दोनों के सेवन के बीच सोचा है कि, आखिर चावल और रोटी में से कौन हेल्थ के लिए सही होता है।  आइए जानते है इस खबर में...

चावल और रोटी में से क्या खाएं

यहां पर खानपान के नजरिए से बात की जाए तो, खाने के मामले में रोटी हो या फिर चावल दोनों में ही कैलोरी की मात्रा बराबर होती है दोनों में समान कैलोरी हमे मिलती है। यहां पर डॉक्टर मानते है कि, चावल और रोटी में शामिल कार्बनिक खाने से जहां पर वजन नहीं बढ़ता है तो वहीं पर ये शरीर में एनर्जी बनाए रखने के साथ-साथ फैट को पचाने में मदद करते हैं. होल ग्रेन, ब्राउन राइस और दाल फैट को कम करने में मददगार होते हैं।

Free photo indian delicious roti assortment

चावल और रोटी में कितना होता है कार्ब्स

यहां पर चावल और रोटी में सेहत के नजरिए से आपके लिए गुड और बेड कार्ब्स पाए जाते है जिसमें चावल को पॉलिश करने के दौरान फाइबर निकल जाता है जो आपके लिए बैड कार्ब्स की मात्रा बढ़ाने का काम करती है। वहीं पर डायबिटीज के मरीजों को चावल बिल्कुल भी नहीं खाने की सलाह दी जाती है चावल खाने से शरीर में इंसुलिन बढ़ सकता है।

इधर माना जाता है कि, रोटी में चावलों के मुकाबले ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें रोटी में फॉस्फोरस और मैग्नीशियम ज्यादा पाए जाते हैं। यहां पर  बात करें प्रोटीन काउंट की तो लगभग दोनों में इसकी समान मात्रा ही पाई जाती है।

दोनों के खानपान में रखें ये ख्याल

यहां पर रोटी और चावल का सेवन करते हुए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। जैसा कि, चावल और रोटी दोनों में ही शरीर को एनर्जी और जरूरी पोषक तत्व मिलते है वहीं पर रोटी कितनी खानी है और चावल की मात्रा कितनी हो इसका ख्याल रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Parineeti-Raghav Video: दुल्हन परिणीति का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, फूलों से सजाया गया पूरा घर

MP News: एस्मा लगाने के बावजूद पूरे प्रदेश में 70 हजार बिजली कर्मचारी का लामबंद, लोगों की बड़ी परेशानी

Oral Health: मेनोपॉज में होता है महिलाओं की ओरल हेल्थ में बदलाव, जानिए कैसे रखें ख्याल

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते हैं फिल्म से उम्मीद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article