MP Cabinet Ministers: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम के पास गृह, कैलाश को नगरीय विकास - आवास, देवड़ा को वित्त-वाणिज्यक कर, प्रह्लाद पटेल को पंचायत

MP Cabinet Ministers: मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को मंत्रियों शपथ ग्रहण के बाद आज सीएम मोहन यादव के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हुआ।

MP Cabinet Ministers: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम के पास गृह, कैलाश को नगरीय विकास - आवास, देवड़ा को वित्त-वाणिज्यक कर, प्रह्लाद पटेल को पंचायत

MP Cabinet Ministers: मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट के विभागों का बंटवारा हो गया है। सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने के पांच दिन बाद शनिवार को विभागों का बंटवारा किया गया। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास एवं आवास, राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जगदीश देवड़ा को वित्त और वाणिज्यक कर विभाग की जिम्‍मेदारी मिली।

वहीं प्रह्लाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्‍मेदारी मिली। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, उद्योग नीति एवं निवेश, जनसंपर्क, खनिज,लोकप्रबंधन विभाग अपने पास रखा।

किसे कौन सा विभाग मिला ?

publive-image

publive-image

publive-image

कैबिनेट मंत्रियों को इन विभागों का जिम्मा

1. कुंवर विजय शाह - जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी- राहत एवं पुनर्वास
2. कैलाश विजयवर्गीय - नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
3. प्रहलाद सिंह पटेल - पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
4. राकेश सिंह - लोक निर्माण विभाग
5. करण सिंह वर्मा - राजस्व
6. उदय प्रताप सिंह - परिवहन और स्कूल शिक्षा
7. संपतिया उइके - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
8. तुलसी सिलावट - जल संसाधन
9. एदल सिंह कंषाना - किसान कल्याण एवं कृषि विकास
10. निर्मला भूरिया - महिला एवं बाल विकास
11. गोविंद सिंह राजपूत - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
12. विश्वास सारंग - खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता
13. नारायण सिंह कुशवाह - सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
14. नागर सिंह चौहान - वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
15. प्रद्युम्न सिंह तोमर - ऊर्जा
16. राकेश शुक्ला - नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
17. चेतन काश्यप - सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम
18. इंदर सिंह परमार - उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को इन विभागों का जिम्मा

19. कृष्णा गौर - पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण
20. धर्मेंद्र लोधी - संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास
21. दिलीप जायसवाल - कुटीर एवं ग्रामोद्योग
22. गौतम टेटवाल - तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
23. लखन पटेल - पशुपालन एवं डेयरी
24. नारायण सिंह पंवार - मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग

राज्य मंत्री को इन विभागों का प्रभार

25. नरेंद्र शिवाजी पटेल - लोक स्वास्थ्य एवं परिवाण कल्याण
26. प्रतिमा बागरी - नगरीय विकास एवं आवास
27. दिलीप अहिरवार - वन एवं पर्यावरण
28. राधा सिंह - पंचायत एवं ग्रामीण विकास

publive-image

publive-image

आने वाले 5 साल डटकर काम करेंगे सभी - सीएम

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1741112547934105958

मंत्रियों के विभाग बंटवारे की कवायद के बाद सीएम मोहन यादव खंडवा दौरे पर पहुंचे। सीएम डॉ. यादव ने कहा, नई सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची  जनता को समर्पित करने के बाद, अब ये नया मंत्रिमंडल जनता की सेवा का नया संकल्प लेगा। 28 मंत्रियों को अलग - अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। 2 उप मुख्यमंत्री पहले से हमारे बीच में थे। काम का विभाजन कर दिया गया है। उम्मीद करते हैं कि ये आने वाले 5 साल बहुत डटकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें

हावड़ा मेल में निखत परवीन के लिए फ़रिश्ता बने भोपाल के डॉ.लुनावत, ट्रेन में डिलेवरी करवाकर बचाई जच्चा-बच्चा की जान

Bhopal News: फर्जी NOC से जमीन बेची, अब गिरफ्तार हुए चिनार ग्रुप के डायरेक्टर; की थी इतने करोड़ की धोखाधड़ी

Indore News: नए साल पर मिलेगी नई सुविधा, एमपी में शुरू होगा प्री-पेड बिजली सिस्टम; इस शहर से शुरूआत

CGPSC Exam 2024: आज CGPSC प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन का अंतिम दिन, इन पदों पर होगी भर्ती

Aaj Ka Shubh Kaal – 30  Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article