Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो

Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो Unique Railway: Where the train does not run above the track but below, watch the video yourself

Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो

Unique Railway: आपने अपने जीवन में कई तरह के ट्रेनों के बारे में सुना होगा। कई ट्रेनों की रफ्तार कम होती है, जो पहाड़ों पर चलती है, वहीं ट्रेनों का विभाजन पैसेंजर या फिर सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में भी किया जाता है। ये सभी ट्रेनें एक ही तरह के रेलवे ट्रैक पर उसके ऊपर चलती है। लेकिन क्या आप जानते दुनिया में ऐसी ट्रेने भी चलती है जो ट्रैक के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है। आईए जानते है।

इस तरह की ट्रेन जर्मनी के वप्पर्टल में चलती है। ट्रेन की तस्वीरें देखकर ही आप डर जाएंगे, लेकिन इसमें सफर करने वाले लोगों को इससे ज़रा भी डर नहीं लगता। दुनिया भर से हज़ारों-लाखों लोग यहां सिर्फ और सिर्फ उल्टी-पुल्टी ट्रेन देखने के लिए और उसमें सफर करने के लिए पहुंचते है।

बता दें कि ट्रेन के इतिहास में पटरी के नीचे चलनी वाली ट्रेन की शुरूआत हाल फिलहाल में नहीं बल्कि 1902 में ही शुरू हो गई थी। कहा जाता है कि ट्रेन का रूट बनाने से पहले ही शहर इतना डेवलेप हो चुका था कि ट्रैक बिछाने की जगह ही नहीं बची थी। इसलिए ट्रैक को ऊपर लगाकर हवा में लटकती हुई ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया और यह 120 सालों से चला आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कई तरह की वीडियो सामने आते रहते है। देखें वीडियो...

बता दें कि जर्मनी में 13.3 किलोमीटर का दूरी तय करने वाली इस ट्रेन को मोनरेल भी कहा जाता है। ये ट्रेन लटके हुए नदी, रास्ते, झरने और दूसरी चीज़ों को क्रॉस करती हुई अपना रास्ता तय करती है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के अलावा दुनिया में सिर्फ जापान ऐसा देश है, जहां सस्पेंशन रेलवे पाया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article