Advertisment

Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो

Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो Unique Railway: Where the train does not run above the track but below, watch the video yourself

author-image
Bansal News
Unique Railway: जहां ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है, खुद ही देख लें वीडियो

Unique Railway: आपने अपने जीवन में कई तरह के ट्रेनों के बारे में सुना होगा। कई ट्रेनों की रफ्तार कम होती है, जो पहाड़ों पर चलती है, वहीं ट्रेनों का विभाजन पैसेंजर या फिर सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में भी किया जाता है। ये सभी ट्रेनें एक ही तरह के रेलवे ट्रैक पर उसके ऊपर चलती है। लेकिन क्या आप जानते दुनिया में ऐसी ट्रेने भी चलती है जो ट्रैक के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती है। आईए जानते है।

Advertisment

इस तरह की ट्रेन जर्मनी के वप्पर्टल में चलती है। ट्रेन की तस्वीरें देखकर ही आप डर जाएंगे, लेकिन इसमें सफर करने वाले लोगों को इससे ज़रा भी डर नहीं लगता। दुनिया भर से हज़ारों-लाखों लोग यहां सिर्फ और सिर्फ उल्टी-पुल्टी ट्रेन देखने के लिए और उसमें सफर करने के लिए पहुंचते है।

बता दें कि ट्रेन के इतिहास में पटरी के नीचे चलनी वाली ट्रेन की शुरूआत हाल फिलहाल में नहीं बल्कि 1902 में ही शुरू हो गई थी। कहा जाता है कि ट्रेन का रूट बनाने से पहले ही शहर इतना डेवलेप हो चुका था कि ट्रैक बिछाने की जगह ही नहीं बची थी। इसलिए ट्रैक को ऊपर लगाकर हवा में लटकती हुई ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया और यह 120 सालों से चला आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कई तरह की वीडियो सामने आते रहते है। देखें वीडियो...

Advertisment

बता दें कि जर्मनी में 13.3 किलोमीटर का दूरी तय करने वाली इस ट्रेन को मोनरेल भी कहा जाता है। ये ट्रेन लटके हुए नदी, रास्ते, झरने और दूसरी चीज़ों को क्रॉस करती हुई अपना रास्ता तय करती है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के अलावा दुनिया में सिर्फ जापान ऐसा देश है, जहां सस्पेंशन रेलवे पाया जाता है।

train Germany Weird ट्रेन bizarre funny train passenger dangerous train germany train hanging train Hanging train in germany Train Runs Under the Track Unique Railway Track Upside down train Wuppertal Suspension Railway जर्मनी की हैंगिंग ट्रेन जर्मनी के वुप्पर्टल पैसेंजर ट्रेन लटकती हुई ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें