Advertisment

Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी, खेलों में इस बार क्या है खास, जानें पूरी डिटेल

Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी, भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन, खेलों में इस बार क्या है खास, जानें पूरी डिटेल

author-image
BP Shrivastava
Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी, खेलों में इस बार क्या है खास, जानें पूरी डिटेल

हाइलाइट्स

  • भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी
  • खेलों में 10 हजार से ज्यादा एथलीट ले रहे हिस्सा
  • पहली बार सीन नदी में नाव के जरिए होगी परेड
Advertisment

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगा।

खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेने वाले हैं। इस बार देश-विदेश से आए दिग्गज और युवा एथलीट इन खेलों में चार चांद लगाएंगे,

लेकिन उद्घाटन समारोह इस बार पहले से कहीं अधिक खास रहने वाला है। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में क्या-क्या खास होगा, यह पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

Advertisment

कब शुरू होगा उदघाटन समारोह?

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह फ्रांस के समयानुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होना है, लेकिन भारत का समय फ्रांस से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है।

इसलिए भारत में ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई की रात 11 बजे से देख पाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगी।

यानी इसे देखने के लिए देर रात तक जागना होगा। भारतीय पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग को जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकेंगे।

Advertisment

ओलंपिक में पहली बार एक नदी में होगी परेड

publive-image

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में आमतौर पर एथलीट एक स्टेडियम में परेड करते हैं, जहां वो हाथ में अपने देश का झण्डा लिए पैदल चलकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं।

मगर पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे। इतिहास में कभी ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर नहीं करवाई गई है, इसलिए यह नया मॉडल रचनात्मकता का उदाहरण है।

प्रत्येक देश के एथलीट एक नाव में सवार होंगे, जिस पर कैमरा लगे होंगे।

उद्घाटन समारोह में यह नाव यात्रा ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से शुरू होगी और उससे करीब 4 मील दूर स्थित ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी।

Advertisment

जो आइफिल टावर के पास का क्षेत्र है। इस यात्रा के समापन के बाद अटकलें हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन स्पीच दे सकते हैं।

भारत का परेड में एंट्री का नंबर क्या होगा?

ओपनिंग सेरेमनी में कौन सा देश किस क्रम पर आएगा, इसका फैसला वर्णानुक्रम (Alphabetical Order) में तय किया जाता है।

चूंकि यह ऑर्डर अंग्रेजी भाषा नहीं बल्कि मेजबान देश की राष्ट्रीय भाषा फ्रेंच के अनुसार बनाया गया है, इसलिए उद्घाटन समारोह के समय भारतीय दल की एंट्री 84वें स्थान पर होगी।

कौन होंगे भारत के ध्वजवाहक?

publive-image

पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 एथलीटों का दल भेजा है, जिसमें 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से लेकर 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी शामिल होंगे।

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल को भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है।

ये दोनों एथलीट हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे

ये भी पढ़ेंParis Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजों की क्वार्टरफाइनल में एंट्री, महिलाओं ने दमदार प्रदर्शन से जीता दिल

कौन से सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म?

अभी तक पेरिस में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले संगीतकारों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो लेडी गागा और सेलीन डियोन पहले ही पेरिस पहुंच चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि डियोन एक ऐतिहासिक फ्रेंच गाने 'ल्हिम्न आ लमोर' पर परफॉर्मेंस दे सकती हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें