Heavy Driver: अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर चढ़ा दिया ऑटो, मामला सुनकर लोगों ने पीट लिया माथा

Heavy Driver: अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर चढ़ा दिया ऑटो, मामला सुनकर लोगों ने पीट लिया माथा When there was an argument with the guard of the hospital, the auto driver stopped the auto on the fifth floor

Heavy Driver: अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर चढ़ा दिया ऑटो, मामला सुनकर लोगों ने पीट लिया माथा

छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक अस्पताल में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। यहां अस्पताल के गार्ड से एक ऑटोचालक की बहस हो गई। इस बात को लेकर ऑटोचालक इतनी खुन्नस में आ गया कि उसने अस्पताल की पांचवीं मंजिल तक ऑटो चढ़ा दिया। खास बात तो यह है कि अस्पताल में किसी ने भी ऑटोचालक को रोकना उचित नहीं समझा। ऑटोचालक सीधा ऑटो लेकर अस्पताल की बिल्डिंग में दाखिल हुआ और रैंप वाली सीढ़ियों से होता हुआ सीधा पांचवीं मंजिल पर जा पहुंचा। इतना ही नहीं ऑटो में काफी सामान भी भरा हुआ था।

यह है पूरा मामला...
दरअसल यह पूरा मामला प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है। यहां के एक अस्पताल में ऑटो से सामान मंगवाया गया था। यहां ऑटोचालक ने अस्पताल के बाहर ही सामान उतारने की कोशिश की गार्ड से उसकी बहस हो गई। गार्ड से बहस के बाद ऑटोचालक का पारा आसमान छू गया। गुस्से में आकर ऑटोचालक ने ऑटो सीधा अस्पताल की बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल पर चढ़ा दिया। ऑटो के पांचवीं मंजिल पर चढ़ने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस मामले में ऑटोचालक ने मीडिया को बताया को वह काफी देर से सामान रखकर अस्पताल के नीचे खड़ा रहा। इसके बाद गार्ड ने भी उसकी मदद नहीं की। साथ ही गार्ड की ऑटोचालक से बहस भी हो गई। अब अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article