UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? जानिए

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? जानिए UP Board Result 2023: When the result of UP Board 10th-12th? Learn

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? जानिए

UP Board Result 2023:  यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। लाखों परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इसी बीच रिजल्ट जारी होने की तारीखों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है । हालांकि वे सभी भाम्रक है। यूपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट किस दिन आएगा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 12 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अब जैसे-जैसे समय बीत रहा रहा हैं, परीक्षार्थी UPMSP 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर चिंतित हैं।

Tattoo Ban In Government Jobs : टैटू बनवाने वालों को नहीं मिलती ये सरकारी नौकरियां

रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं 

बता दें कि रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा परिणाम अप्रैल 2023 के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते है। फिलहाल मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और छात्र परिणाम की औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में सूचना निकाली जा सकती है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी एक पत्र छाया हुआ है जिसमें कहा जा रहा था कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा 5 अप्रैल को होगी। वहीं पत्र में सचिव के हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि बोर्ड ने इस पत्र को फर्जी बताया है।

History of Iftar Party : भारतीय राजनीति में इन नेताओं ने शुरू की थी इफ्तार पार्टी की परंपरा?

UPMSP रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in जाना होगा। आप अपने एडमिट कार्ड पर लिखे हुए रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके upresults.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article