Haryana News: मां ने मारा थप्पड़ तो दो सगी बहनें नाराज होकर गायब हो गई, थाने पहुंचा मामला

शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

Haryana News: मां ने मारा थप्पड़ तो दो सगी बहनें नाराज होकर गायब हो गई, थाने पहुंचा मामला

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में मां की थप्पड़ से खफा हुयी दो सगी बहनें गायब हो गई. शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

जिले के मिर्चपुर गांव निवासी तथा एक निजी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदो गेट पर काम से अपनी 20 और 17 साल की बेटियों के साथ आयी थी और किसी बात को लेकर गुस्से में दोनों को थप्पड़ मार दिया. शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद दोनों बेटियां उनकी शिकायत करने महिला थाने पहुंच गयी.

महिला ने बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को कुछ देर बाहर बैठने के लिए कहा, इस पर वह दोनों वापस सफीदों गेट आ गई. महिला ने बताया कि वह बेटियों को गली में छोड़ कर स्कूल की मैडम के घर चली गई और कुछ समय के बाद जब वापस लौटी तो दोनों गायब मिली.

पुलिस ने बताया कि आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने के बावजूद दोनों बेटियों का कोई सुराग नहीं मिला. शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article