मध्यप्रदेश में पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने बेटे की ले ली जान

मध्यप्रदेश में पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने बेटे की ले ली जान

मध्यप्रदेश में पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने बेटे की ले ली जान

आपने फिल्मों में देखा होगा की जब एक नाग को कोई नुकसान पहुंचा देता है तो नागिन अपने नाग का बदला लेती है। हालांकि यह एक काल्पनिक घटना होती है। लेकिन ऐसी एक घटना मध्यप्रदेश में हुई है। जी हां मध्यप्रदेश के बुदनी के जोशीपुर गांव में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के 24 घंटे पहले मृतक के पिता ने एक सांप को मारा था। ऐसे में माना जा रहा है कि सांप की मौत का बदला दूसरे सांप ने लिया है। जोशीपुर गांव के रहने वाले किशोरी लाल मजदूरी का काम करते है। उन्होेंने नौदुर्गा पर्व के मौके पर अपने घर पर जवारे रखे थे। गुरूवार की सुबह उनके घर पर एक सांप निकल आया जिसे देखकर घर में हड़कंप मच गया। इसके बाद किशोरीलाल ने सांप को मारकर फेंक दिया। और अपने काम में लग गए

सांप को मारने के 24 घंटे बाद रात करीब 2 बजे एक दूसरे सांप ने किशोरी लाल के 12 साल के बेटे रोहित को सोते समय डस लिया। रात में जैसे ही सांप ने उसे डसा तो वह चिल्लाने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर बच्चे के परिजन उसके पास पहुंचे और सांप को मौके पर ही मार डाला। इसके बाद बच्चे को होशंगाबाद के जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसकी हालत देखी और गंभीर होने पर भोपाल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन भोपाल लाते समय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि इस घटना के बाद से गांव वालों को फिल्मों की कहानियां सच्ची लगने लगी है। अब जोशीपुर गांव में हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों को इन कहानियों पर यकीन हो गया है। वहीं किशोरीलाल के घर पर नवरात्रि के त्योहार पर मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article