Kejriwal in Lucknow: जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा: केजरीवाल

Kejriwal in Lucknow: जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा: केजरीवाल when-the-child-does-corruption-mother-says-go-to-sleep-or-else-kejriwal-will-come-kejriwal

Gujarat Elections2022 : विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने भंग की यूनिट, जानें क्या है पूरी अपडेट

लखनऊ। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में चुनाव रैली की जिसमें उन्होने विरोधियों पर जम कर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पडवाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है। आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article