प्रेम मंदिर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के पैर में रखा माथा तो भड़क गईं बुजुर्ग महिला, दे दी ये नसीहत.!
मथुरा के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेम मंदिर में एक युवक रील बनाने के लिए अपने साथ मौजूद युवती के पैर छूता है। इसी दौरान वहां दर्शन करने आई महिला इसे देख भड़क जाती है और युवक से भला बुरा कहने लगती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 49 सेकेंड का है। जिसमें एक युवक प्रेम मंदिर परिसर में मंदिर के सामने चबूतरे पर खड़े हो कर अपने सामने खड़ी युवती के पैर छूता है और फिर अपना सर उस युवती के पैरों में रख देता है। यह करते हुए युवक और युवती रील बनाने के लिए वीडियो भी बना रहे हैं।