MP SHAJAPUR NEWS: जब अचानक पहुचे SP, एसपी डावर ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

MP SHAJAPUR NEWS: जब अचानक पहुचे SP, एसपी डावर ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण MP SHAJAPUR NEWS: When SP suddenly arrived, SP Davar inspected the police line

MP SHAJAPUR NEWS: जब अचानक पहुचे SP, एसपी डावर ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): एसपी जगदीश डावर ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए।

publive-image

एसपी श्री डावर ने पुलिस लाइन परिसर में पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन द्वारा बनाये जा रहे नवनिर्मित क्वार्टरो का निरीक्षण कर हकीकत देखी। वहीं उन्होंने क्षतिग्रस्त स्नानागारो की मरम्मत करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस लाइन आवासीय क्षेत्र आदि की साफ-सफाई/रंगाई, पुताई व बाउण्ड्रीवाल तथा पेयजल के रखरखाव और वहां साफ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-23-at-10.14.36-PM.mp4"][/video]

निरीक्षण में एसपी श्री डावर ने डॉग केनल का भी निरीक्षण कर मौजूद डॉगो को देखा व उनके खान-पान को लेकर डॉग केनल प्रभारी से विस्तार जानकारी ली तथा एसएएफ बैरिक, एसएएफ मैश, एसएएफ कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमग़ार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय, डीएसपी के.के.शर्मा, एसडीओपी दीपा डोङवे, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदोरिया, सृबेदार सुश्री सीमा मौर्य, दीपिका डावर सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस कर्मचारीगण मौजूद थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article