गर्लफ्रेंड ने कहा दूसरे लड़के से शादी करूंगी तो बॉयफ्रेंड ने कर दिया बड़ा कांड, दहल गया पूरा जिला.!
दीप्ति और देवांश दोनो एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनके गांव आस-पास ही थे। दोनो की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी और धीरे-धीरे दोनो में नजदीकियां बढ़ी, लेकिन जब दीप्ति के घरवालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। देवांश को जब इस बात का पता चला तो उसने दीप्ति के होने वाले पति को धमकी दी। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई, जहां देवांश ने दीप्ति से दूरी बनाने का वादा किया। लेकिन इसके बावजूद उसने अपने वादे को तोड़ दिया और दीप्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद देवांश ने भी खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.. ये सनसनीखेज मामला उत्तरप्रदेश के कन्नौज से सामने आया है.. आपको बता दें कि, दीप्ति बीएससी फाइनल की छात्रा थी..उसके परिवार में छोटी बहन और एक भाई है, जबकि युवक के दो भाई और दो बहन हैं। दीप्ति के पिता अशोक बिजली विभाग ने लाइनमैन के पद पर हैं.. पुलिस के मुताबिक, तड़के तीन बजे देवांशू अपने पिता की 12बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर चुपचाप सुल्तानपुर गया और इस कांड को अंजाम दिया..