Deepika Padukone: जब दीपिका पादुकोण का भीड़ में किसी ने खींचा बैग, गुस्साई अभिनेत्री ने दिया यह रिएक्शन...

deepika padukone: जब दीपिका पादुकोण का भीड़ में किसी ने खींचा बैग, गुस्साई अभिनेत्री ने दिया यह रिएक्शन... When-Deepika-Padukone-pulled-a-bag-in-the-crowd-the-angry-actress-gave-this-reaction

Deepika Padukone: जब दीपिका पादुकोण का भीड़ में किसी ने खींचा बैग, गुस्साई अभिनेत्री ने दिया यह रिएक्शन...

नई दिल्ली। बॉलिवुड अदाकार और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भीड़ से निकलती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल दीपिका भीड़ के बीच से अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं। इसी दौरान भीड़ में खड़ा कोई व्यक्ति दीपिका का बैग खींचने लगता है। इसके दीपिका भी अपने बैग को जोर से पकड़ लेतीं हैं। दीपिका गुस्से में अपना बैग खींचतीं हैं और कार में बैठ जाती हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया है। इसके बाद तमाम फैन्स ने दीपिका के बैग खींचे जाने की घटना को निंदनीय बताया। दीपिका जैसे ही गाड़ी में बैठीं उन्होंने अपने बैग में रखा पूरा सामान चैक किया।
फोटोशूट के लिए आईं थीं दीपिका
बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक फोटोशूट (Photoshoot) के लिए गई थीं। इस फोटोशूट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी उनके साथ थे। हालांकि जब दीपिका आईं तो वह अकेलीं थीं। अपने ग्लेमर अंदाज के लिए जानी जाने वाली दीपिका काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक रग्ड जीन्स के साथ डाई स्टाइल शर्ट ओपेन करके पहनी थी। इसको हाई हील और रेड स्लिंग बैग के साथ उन्होंने पेयर किया था। इस मामले के वीडियो को उनके फैन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है। कुछ फैन्स ने इसकी निंदा भी की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article