जब पत्नी बेटे के साथ नंगे पैर चले Congress Mla Jaivardhan Singh, ये वीडियो हो रहा जमकर वायरल!
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने गोवर्धन परिक्रमा करने पहुंचे.. पत्नी सृजम्या औरे बेटे सहस्त्रजय के साथ वो मथुरा पहुंचे… यहां उन्होंने पेंढ भरकर गोवर्धन परिक्रमा शुरू की… इस दौरान जयवर्धन ने परिवार संग जमीन पर लेटकर परिक्रमा शुरू की.. इस दौरान वो नंगे पैर भी चले.. आपको बता दें कि जयवर्धन सिंह ने राजनीति में आने से पहले भी राघौगढ़ विधानसभा में पदयात्रा की थी… इसके बाद वह 2013 का विधानसभा चुनाव लड़े और जीते…