जब मुख्य सचिव से बोले CM Mohan-बाजू में आकर बैठें!Cabinet Meeting में फिर CM के करीब आई CS की कुर्सी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब प्रदेश की कमान संभाली तो कैबिनेट में चली आ रही सालों पुरानी परंपरा बदल दी गई.. दरअसल कैबिनेट मीटिंग में जहां सीएस की कुर्सी सीएम में दाहिनी ओर लगी दिखाई देती थी, वो कैबिनेट बैठकों से गायब कर दी गई थी… लेकिन अब फिर से पुरानी व्यवस्था शुरू हो गई है.. मंगलवार को कैबिनेट बैठक शुरू होते ही दूर बैठे मुख्य सचिव अनुराग जैन को देखकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा – ‘आपकी आवाज सुनाई नहीं देती। बाजू में आकर बैठें।’ इसके बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन पीछे से उठकर मंत्रियों वाली लाइन में आकर बैठ गए और अपने सुझाव दिए। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2024 को नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली कैबिनेट दमोह जिले के सिंग्रामपुर में हुई थी। इसमें सीएस जैन साइड में बैठे। इसके बाद मंत्रालय में हुई बैठकों में भी मुख्य सचिव जैन दूर ही बैठे। डॉ. मोहन यादव सरकार की पहली मुख्य सचिव रहीं वीरा राणा भी 9 माह के अपने कार्यकाल के दौरान दूर ही बैठती थीं आपको बता दें इससे पहले सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी के दाहिनी ओर सीएस की कुर्सी लगाई जाती रही है। उनके समय इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव रहे… जिनकी चेयर भी तत्कालीन सीएम शिवराज के बगल में रहती थी…सीएम की कुर्सी के बगल में ही सीएस की कुर्सी लगाने की परंपरा 15 महीने सत्ता में रहे कमलनाथ के समय भी थी… कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग में भी तत्कालीन सीएस एस आर मोहंती भी कमलनाथ के बगल में बैठते थे…