Balaghat skeleton : सांप का पीछा किया तो मिला लापता पिता का कंकाल

Balaghat skeleton : सांप का पीछा किया तो मिला लापता पिता का कंकाल, When a snake was chased, the skeleton of the missing father was found

Balaghat skeleton : सांप का पीछा किया तो मिला लापता पिता का कंकाल

बालाघाट। Balaghat skeleton : एक सांप ने बेटे को बीते सात माह से लापता पिता के कंकाल तक पहुंचा दिया। दरअसल, मामला बालाघाट जिले के डोंगरिया गांव का है। पंकज टेकाम ने कहा का कहना है कि उसके पिता बीते कई दिनों से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

जंगल की ओर जा रहा था सांप

एक दिन पंकज जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था, जहां उसकी नजर एक सांप पर पड़ी। सांप जंगल की ओर जा रहा था, पंकज यह देखने के लिए कि सांप सांप दूर निकल गया कि नहीं वह भी उसके पीछे चल दिया। इसी दौरान कुछ दूरी पर कुछ हड्डियां जमीन के ऊपर दिखाई दीं, जिसके बाद पंकज ने पुलिस को सूचना दी।

जरूर पढ़ें-  Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह

मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई की तो एक नर कंकाल बाहर निकला। कंकाल के पास पड़े कपड़ों से शव की पहचान परिजनों ने की। यह पूरा मामला बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित रूपझार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरिया का है, जहां के पहाड़ पर जंगल में बीते दिनों एक नर कंकाल मिला है।

05 सितम्बर 2022 से था लापता

भर्री गांव निवासी पंकज टेकाम ने बताया कि उसके पिता चरणसिंह टेकाम 05 सितम्बर 2022 से लापता थे। जंगल में सांप जिल बिल में घुसा वहां पुलिस ने पहुंचकर खुदाई की तो नर कंकाल निकला, जो उसके पिता का ही है। इस संबंध में एएसपी विजय डाबर के मुताबिक मामला हत्या का लगता है।

साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस

फिल्हाल पुलिस मामले के साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। हमें जानकारी दी गई थी कि एक नर कंकाल देखा गया है, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। खुदाई करने के बाद नर कंकाल बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article