Andhra Pradesh: जब रोड पर पड़ी बीयर की बोतलें चुराने के लिए उमड़ी भीड़, जानिए मामला

आंध्र प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में शराब की पेटी ले जा रहा एक ट्रक...

Andhra Pradesh: जब रोड पर पड़ी बीयर की बोतलें चुराने के लिए उमड़ी भीड़, जानिए मामला

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में शराब की पेटी ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद रोड पर पड़े शराब की पेटियों को चुराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। बताया जा रहा है कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाकापल्ली और बय्यावरम के बीच सोमवार शाम को हुई थी।

यह भी पढ़ें... Public Holiday in State: किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टियां, आइए जानते है यहां  

इस घटना का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही बीयर की बोतलों के 200 डिब्बों का पूरा भार जमीन पर गिर गया, इलाके के स्थानीय लोग ट्रक चालक और क्लीनर की मदद करने के बजाय उन्हें चुराने के लिए दौड़ पड़े। बता दें कि ट्रक चालक और क्लीनर को दुर्घटना में मामूली चोटें आई है।

हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और बीयर की बोतलें ले जाने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बीयर की बोतलें वापस ली। उधर, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें... WWDC 2023: Apple ने लॉन्च किया मैकबुक और रिएलिटी हेडसेट; iOS 17 में भी आए नए बदलाव, कीमत और फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश

यह पहला मौका नहीं है जब ऐसी घटना देखने को मिली है। इससे पहले भी ट्रकों के सड़क हादसों के बाद लोगों द्वारा शराब की बोतलें चुराने की ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें... Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़ी रोचक बातें…जो अभी तक नहीं जानतें होंगे आप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article