Chhattisgarh News: बीजापुर में थमें बसों के पहिए, अंदरूनी इलाकों में दुकानें बंद, वाहन चेकिंग में 22 लाख जब्त

बीजापुर। नक्सली नागेश पदम् के एनकाउंटर के बाद  नक्सली संगठन अपना विरोध जता रहे हैं। इन संगठनों ने आज बीजापुर बन्द बुलाया है।

Chhattisgarh News: बीजापुर में थमें बसों के पहिए, अंदरूनी इलाकों में दुकानें बंद, वाहन चेकिंग में 22 लाख जब्त

बीजापुर। Chhattisgarh News: नक्सली नागेश पदम् के एनकाउंटर के बाद  नक्सली संगठन अपना विरोध जता रहे हैं। इन संगठनों ने आज बीजापुर बन्द बुलाया है।

इसी के चलते आज जिले की ज्यादातर दुकानें बंद हैं, साथ ही जिले से चलने वाली बसों भी आज बंद हैं।

बसों के थमें पहिए

नक्सिलयों ने नगर एवं ग्रामीण कस्बों में चेतावनी जारी की थी। इससे क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में भी वाहन नहीं चल रहे हैं।

publive-image

वहीं रायपुर,जगदलपुर, तेलंगाना जाने वाली बसें इस दौरान बंद हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हालांकि बन्द के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. बावजूद इसके बुधवार शाम नक्सलियों ने बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे पर मार्ग अवरोध कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

बता दें कि  चुनावी महौल है इसलिए नक्सली संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।

माचिस गोदाम में लगी भीषण आग

बिलासपुर। जिले के तारबाहर थाने के अंतगर्त में आने वाली एक माचिस गोदामें अचानक आग लग गई।

गोदाम में लाखों का सामान रखा था जो कि पूरे से जलकर राख हो चुका है। आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में नजर आईं।

घटना की सूचना लगते ही पुलिस के साथ मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पुहंची है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

युवक के पास से कैश बरामद

रायपुर। जिले के जवाहर मार्केट से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास 22 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी आयकर विभाग को दी है।

रेलवे स्टेशन में युवक से कैश बरामद

वहीं दूसरी ओर रायपुर के ही रेलवे स्टेशन के गेट नं. 2 के पास से RPF और गंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अन्य युवक के पास से 7 लाख रुपए बरामद किए हैं।

युवक जब्त किए गए पैसों हिसाब नहीं दे पाया न ही पुलिस कोई दस्तावेज उपलब्ध कराया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह पर पुलिस ने अलग-अलग थानें में मुकदमें दर्ज कर रखे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। ये गिरोह वाहन चोरी और चन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

बीजापुर बंद, बीजापुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, नक्सलियों का बीजापुर बंद, रायपुर न्यूज, Bijapur Bandh, Bijapur News, Chhattisgarh News, Bijapur Bandh of Naxalites, Raipur News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article