Bhopal Road Accident : बैरागढ क्षेत्र में गेंहूं के बोरे से भरा पिकअप पलटा, वाहन में सवार 5 मजदूर घायल

भोपाल। बैरागढ क्षेत्र के खजुरी थाना क्षेत्र के मुंगालिया pickup overturned in Bairagarh area के पास आज एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि Bhopal Road Accident मुंगालिया के पास एक 407 पिकअप पलट गया। पिकअप में 5 मजदूर बैठे थे और पिकअप वाहन गेंहूं के बोरे से भरा था।
हादसे में मजदूरों को मामूली चोटें आई। बताया जा रहा है कि हादसा पिकअप का पहिया निकलने से हुआ। हादसे की खबर सुन खजुरी थाना टीआई संध्या मिश्रा मौके पर पहुंची और मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही कारणों का पता लगाया जाएगा।