MP में गेहूं खरीदी: फोन से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इतनी तारीख तक का वक्त, इस भाव पर होगी खरीदी
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन शुरु हो या है.. प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसान 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे… आपको बता दें कि सरकार ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया गया है… ये पिछले साल के मुकाबले 150 रुपए ज्यादा है… किसान घर बैठे फोन पर एमपी किसान एप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं…. सरकार ने पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था की गई है जो एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और साइबर कैफे के जरिए हो रही है.. प्रति पंजीयन के लिए 50 रुपए से ज्यादा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को भूमि से संबंधी डॉक्यूमेंट. आधार कार्ड, फोटो का रिकॉर्ड देना होगा.. पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है..