MP में गेहूं खरीदी: किसान संगठनों की मांग, भाव 2700 करे सरकार, जल्द होगा बड़ा आंदोलन?

MP में गेहूं खरीदी: किसान संगठनों की मांग, भाव 2700 करे सरकार, जल्द होगा बड़ा आंदोलन?

MP में गेहूं खरीदी: किसान संगठनों की मांग, भाव 2700 करे सरकार, जल्द होगा बड़ा आंदोलन?

मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन शुरु हो या है.. प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसान 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे... आपको बता दें कि सरकार ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया गया है... ये पिछले साल के मुकाबले 150 रुपए ज्यादा है.. हालांकि किसान इस भाव से खुश नहीं है... दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने संकल्प पत्र में 2700 रूपए क्विंटल के भाव पर खरीदी करने का वादा किया था.. अब किसान संगठनों से लेकर विपक्ष ने भी भाव 2700 करने की मांग उठाई है..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article