Advertisment

मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ी: अब 31 मई तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी,

Wheat Purchase Date Extend: मध्यप्रदेश में 31 मई तक गेहूं खरीदी होगी, पूर्व में कुछ संभागों में 15 मई और कुछ में 7 मई तक गेहूं की खरीदी की गई

author-image
BP Shrivastava
मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ी: अब 31 मई तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी,

हाइलाइट्स

  • पहले भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में 7 मई तक गेहूं की खरीदी की जानी थी
  • ग्वालियर, चंबल आदि संभागों में 15 मई तक गेहूं की खरीदी की गई
  • अब सरकार ने पूरे प्रदेश में गेहूं की खरीदी 31 मई तक करने के आदेश दिए
Advertisment

Wheat Purchase Date Extend: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख एक बार फिर बढ़ा कर 31 मई कर दी है।

इससे पहले भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में 7 मई तक गेहूं की खरीदी की जानी थी, जबकि बाकी संभागों में 15 मई तक गेहूं की खरीदी की जाएगी।

प्रदेश सरकार ने अब पूरे राज्य में गेहूं की खरीदी 31 मई तक की जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791503102853472438

इस वजह से बढ़ाई गई गेहूं खरीदी की तारीख

publive-image

-संभावना जताई गई थी कि खरीदी केंद्रों पर गेहूं की आवक को देखते हुए सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी की समय सीमा 20 मई से आगे बढ़ा (Wheat Purchase Date) सकती है।

Advertisment

-दो दिन पहले सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश में वर्ष 2023 की खरीफ फसल पर अल्पकालीन ऋण लेने वाले किसानों का बकाया जमा करने की अवधि 31 मई 2024 करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इसमें कहा गया है कि मंडियों में किसानों के भुगतान में आने वाले तकनीकी दिक्कतों के चलते यह फैसला किया गया है।

-31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में फसल ऋण की बकाया राशि पर्याप्त रूप से जमा नहीं होने पर विभाग ने इसकी समय अवधि पहले 30 अप्रेल 2024 तय की थी और अब 31 मई 2024 कर दी गई है।

Advertisment

-सूत्रों का कहना है कि सरकार को पता है कि किसानों को बकाया ऋण राशि जमा नहीं करने पर डिफाल्टर घोषित करने से कोई फायदा नहीं होना है।

इसलिए किसानों को गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बिक्री के बाद मंडियों से होने वाली समर्थन मूल्य (Wheat Purchase Date) की राशि से बकाया जमा करने के लिए यह मौका दिया गया है।

-दूसरी ओर खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गेहूं खरीदी (Wheat Purchase Date) का भुगतान समय पर किसानों को किया जा रहा है।

Advertisment

किसानों को गेहूं का भुगतान तो तभी होगा जब उसे खरीदी के लिए दिए गए टाइम स्लाट में गेहूं बेचने का मौका मिलेगा और वह उस तारीख को गेहूं बेच सकेगा।

भुगतान में देरी का कोई तकनीकी कारण नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro: राजधानी में 80Km की रफ्तार में दौड़ी मेट्रो, RKMP से सुभाषनगर के बीच ट्रायल रन, पूरे स्ट्रक्चर की टेस्टिंग

मंडियों में रोज आ रहा 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं

प्रदेश की मंडियों और खरीदी केंद्रों में 20 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (Wheat Purchase Date) करने के आदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश शासन ने जारी किए थे।

Advertisment

अब नए आदेश जारी कर इसे  31 मई कर दिया गया है।

इसके बाद स्थिति यह है कि अभी भी रोज 50 से 60 हजार मीट्रिक टन तक गेहूं मंडियों में आ रहा है।

इसे देखते हुए शासन स्तर पर विचार चल रहा है कि खरीदी की समय सीमा में एक बार और वृद्धि की जाए।

माना जा रहा है कि सोमवार तक गेहूं खरीदी (Wheat Purchase Date) की समय सीमा पांच से दस दिन तक बढ़ाने के आदेश जारी किए जा सकते हैं।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें