हाइलाइट्स
-
मप्र में अब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 20 मई तक होगी
-
खाद्य , नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश
-
पहले 15 मई तक होनी थी समर्थन मूल्य पर खरीदी
Wheat Purchase Date Extended: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।
राज्य में समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 20 मई 2024 तक प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदा (Wheat Purchase Date Extended) जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों की चिंता को देखते हुए तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद मंगलवार, 30 अप्रैल को खाद्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया है।
MP में 20 मई तक होगी MSP पर गेहूं की खरीद , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बढ़ाई तारीख #MSP #Cmmohanyadav #purchaseofwheat #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg@DrMohanYadav51 @BJP4MP @AidalSinghbjp pic.twitter.com/15PmRdbbrl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 30, 2024
यह निकाला गया आदेश
ये खबर भी पढ़ें: MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में FIR, जानें पूरा मामला
पहले इन तारीखों तक होनी थी गेहूं खरीदी
दरअसल पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 15 तक गेहूं खरीदी करनी थी।
लेकिन समय पर कटाई न होने की वजह से कई किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच पा रहे थे।
किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने तारीख बढ़ाने (Wheat Purchase Date Extended) का फैसला किया था।