Shajapur Fire News: गेहूं की नरवाई की आग हुई विकराल, काबू पाने पहुंची दमकल की गाड़ियां

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Fire News: शहर के हाईवे नं 52 के पास दो वेयर हाउस के पास आग लग गई। खेतों की नरवाई जलाने के लिए लगाई आग वहां रखी लकड़ियों के ढेर तक पहुंच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और दो फायर ब्रिगेड पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Shajapur Fire News: गेहूं की नरवाई की आग हुई विकराल, काबू पाने पहुंची दमकल की गाड़ियां

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Fire News: शहर के हाईवे नं 52 के पास दो वेयर हाउस के पास आग लग गई। खेतों की नरवाई जलाने के लिए लगाई आग वहां रखी लकड़ियों के ढेर तक पहुंच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और दो फायर ब्रिगेड पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा

publive-image

जानकारी के मुताबिक यह आग देवी अयोध्या वेयरहाउस और चौधरी वेयर हाउस के पास लग गई। दोनों वेयर हाउसो के बीच में हुई आगजनी की इस घटना में बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों वेयर हाउस में अनाज भरा हुआ था। आग यदि यहां तक पहुंचती तो लाखों का नुकसान हो जाता। राहत की बात ये है कि आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें

publive-image

यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article