Road Accident: डबरा में गेंहू से भरी लोडिंग पलटी, एक मासूम समेत चार की मौत, पांच घायल...

Road Accident: डबरा में गेंहू से भरी लोडिंग पलटी, एक मासूम समेत चार की मौत, पांच घायल... Wheat-loaded overturned in Dabra, four killed including one innocent, five injured...

Road Accident: डबरा में गेंहू से भरी लोडिंग पलटी, एक मासूम समेत चार की मौत, पांच घायल...

डबरा। प्रदेश में कोरोना के कहर से मौतों का सिलसिला थमा नहीं था कि अब सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत की खबरें आने लगी है। बुधवार को डबरा-जोरासी की घाटी पर भी एक गेंहूं से भरी लोडिंग पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य पांच लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह लोडिंग गाड़ी गेंहू भरकर नरवर से ग्वालियर जा रही थी।

इसी दौरान डबरा-जोरासी की घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को ग्वालियर अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article