Wheat & Atta Prices Down: अब रोटी बनेगी सस्ती ! आटा 6 रुपये से 8 रुपये तक होने वाला सस्ता गेहूं के आटा, फटाफट चेक करें ये खबर

Wheat & Atta Prices Down: अब रोटी बनेगी सस्ती ! आटा 6 रुपये से 8 रुपये तक होने वाला सस्ता गेहूं के आटा, फटाफट चेक करें ये खबर

Wheat & Atta Prices Down: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आपकी थाली की रोटी अब सस्ती होने वाली है जहां पर आटा 6 रुपये से 8 रुपये तक सस्ता होने वाला है। जिसे लेकर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने जानकारी में कहा कि, वह आगामी एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू करेगा। जिस दौरान आटे को 29.50-30 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की दर पर नहीं बेचा जाएगा।

थोक उपभोक्ताओं को बेचेगा गेहूं

आपको बताते चलें कि, एफसीआई इस 30 लाख टन में से ई-नीलामी के माध्यम से आटा चक्की जैसे थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचेगा. वहीं दो लाख टन राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को और 3 लाख टन अन्य संस्थानों और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों को गेहूं को आटे में बदलने के लिए रियायती दर देने का प्रयास करेगा। यहीं पर एफसीआई के चेयरमैन अशोक के मीणा ने कहा, “टेंडर आज पूरे होंगे और ई-नीलामी बुधवार को होगी.” नीलामी साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक बुधवार को होगी. उन्होंने कहा कि पहली नीलामी एक फरवरी को होगी जो 15 मार्च तक चलेगी. गेहूं की पेशकश 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और भाड़ा शुल्क के साथ की जाएगी।

जानिए कहां कितना मिलेगा गेहूं

आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश और पंजाब में लगभग 5 लाख टन, महाराष्ट्र में 4 लाख टन, राजस्थान में 2.5 लाख टन, बिहार में 1.55 लाख टन, पश्चिम बंगाल में 1.25 लाख टन और हरियाणा में एक लाख टन गेहूं देने की पेशकश की जाएगी। यहां पर गेहूं के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य अधिग्रहण लागत के बराबर है और 2,654 रुपये प्रति क्विंटल की आर्थिक लागत से कम है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password