Whatsapp New Update: अब स्‍टेटस पर कर पाएंगे दोस्‍तों को मेंशन, जल्‍द आएगा Instagram स्टोरी जैसा मेंशन फीचर

Whatsapp New Update: भारत टेक्‍नोलॉजी में आगे बड़ता जा रहा है। आज देश में अधिकांश हर कोई Whatsapp का यूज करता है।

Whatsapp New Update: अब स्‍टेटस पर कर पाएंगे दोस्‍तों को मेंशन, जल्‍द आएगा Instagram स्टोरी जैसा मेंशन फीचर

Whatsapp New Update: भारत टेक्‍नोलॉजी में आगे बड़ता जा रहा है। आज देश में अधिकांश हर कोई Whatsapp का यूज करता है।

सुबह से शाम तक अपने दोस्‍तों से Whatsapp  पर बात करता रहता है और एक दूसरे के स्‍टेटस को देख कर कमेंट करते रहते हैं।

यूजर्स के लिए Whatsapp  पर स्‍टेटस डालना काफी पंसद होता है वह हमेशा इस पर स्‍टेटस लगाते रहते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793219183322218939

Whatsapp को पंसद करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Whatsapp यूजर्स के लिए इन दिनों मेंशंस स्टेटस अपडेट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।

यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले स्टोरी मेंशन फीचर के समान ही काम करता है।

https://twitter.com/WABetaInfo/status/1793055459798040926

क्‍या खास है इस फीचर में

Whatsapp के आने वाले इस फीचर तहत अगर  Whatsapp पर आपका कोई कांटेक्ट अपनी स्टोरी में आपको मेंशन करेगा तो इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी। यानी आपके पास एक Instagram जैसा एक मैसेज आ जाएगा।

जिससे की आप उसे जल्‍दी देख सकते हैं, हालांकि  स्टोरी (Whatsapp New Update) में आप मेंशन किए गए हैं, यह केवल आप ही देख सकेंगे यानी यह दूसरे यूजर्स को नहीं दिखेगा।

Here are 5 New WhatsApp Features Coming Soon | Beebom

इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

कंपनी का उद्देश्य इस फीचर की मदद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है।

यह फीचर ऐसे समय में उपयोगी होगा, जब आप अपने किसी खास दोस्त के लिए व्हाट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाते हैं।

इससे वह यह जान सकेंगे आपके स्टेटस उनके लिए लगाया है।

Whatsapp में iOS यूजर्स के लिए नया फीचर

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसान तरीके से व्हाट्सऐप के भीतर कैमरे का उपयोग करके जूम कर सकेंगे।

नया जूम बटन रिकॉर्डिंग को बाधित किए बिना जूम को फाइल-ट्यून करना आसान बनाता है, जिससे यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से किसी फोटो और वीडियो कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  Smartphone Battery: क्‍या आपका फोन घंटों में चार्ज होकर मिनटों में हो जाता है खत्‍म,कहीं आप भी तो नहीं करते ये ग‍लतियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article