WhatsApp New Feature: WhatsApp का नया फीचर, अब आपकी मर्जी से होगा वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन

WhatsApp New Feature: iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर, अब वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन आपकी मर्जी से

WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: WhatsApp एक बार फिर iPhone यूजर्स के लिए काम का फीचर लेकर आ रहा है। अब तक जब भी कोई वॉयस मैसेज आता था, तो उसका ट्रांसक्रिप्शन (लिखा हुआ टेक्स्ट) अपने-आप दिखने लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आप खुद तय करेंगे कि किस वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन चाहिए और किसका नहीं। यानी अब कंट्रोल पूरी तरह आपके हाथ में रहेगा।

अब ट्रांसक्रिप्शन होगा मैनुअली

WhatsApp इस फीचर में मैनुअल मोड जोड़ रहा है। इसका मतलब ये है कि अब वॉयस मैसेज के बबल में एक नया बटन दिखेगा। अगर आप चाहें तो उस बटन पर टैप करके ट्रांसक्रिप्शन ऑन कर सकते हैं। इससे हर वॉयस मैसेज अपने-आप ट्रांसक्राइब नहीं होगा, बल्कि सिर्फ वही मैसेज ट्रांसक्राइब होगा जिसे आप चाहेंगे।

यह भी पढ़ें- गूगल को लगा तगड़ा झटका: एंटीट्रस्ट केस में मिली हार, बेचना पड़ सकता है Ad मैनेजर !

प्राइवेसी को लेकर रहे निश्चिंत

WhatsApp का कहना है कि यह नया फीचर iOS 16 या उससे ऊपर वाले iPhones के लिए है। और सबसे अच्छी बात ये है कि ट्रांसक्रिप्शन की पूरी प्रोसेस आपके फोन के अंदर ही होगी। यानी वॉयस मैसेज कहीं अपलोड नहीं होंगे, न ही इंटरनेट पर भेजे जाएंगे। Apple के डिवाइस में मौजूद लैंग्वेज मॉडल ही इसे प्रोसेस करेगा। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और डेटा भी सिक्योर रहेगा।

अभी टेस्टिंग में है नया फीचर

यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है और कुछ चुनिंदा iPhone यूजर्स को ही मिली है। WhatsApp ने इसे TestFlight ऐप के जरिए टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह बाकी बीटा यूजर्स को भी मिल जाएगा।

आम यूजर्स को कब मिलेगा ये अपडेट?

फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक आएगा। लेकिन बीटा टेस्टिंग चल रही है, तो ज्यादा दिन दूर नहीं है जब यह सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स की सुरक्षा के लिए iOS 18.4.1 अपडेट जारी, इन साइबर खामियों को कर सकता है दूर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article