WhatsApp यूजर्स के लिए अब आ रहा टेक्स्ट एडिटर, यह मिलेंगी सुविधाएं

WhatsApp यूजर्स के लिए अब आ रहा टेक्स्ट एडिटर, यह मिलेंगी सुविधाएं, WhatsApp to improve text editor, users to get new features soon: All details here

WhatsApp यूजर्स के लिए अब आ रहा टेक्स्ट एडिटर, यह मिलेंगी सुविधाएं

WhatsApp व्हाट्सएप एक बार फिर अपने मैसेंजर एप में बदलाव करने जा रहा है। इस बार खास बात यह है कि यह बदलाव कथित तौर पर टैक्स्ट एडिटर में किया जाना है। जल्द ही यह बदलाव किए जाने से यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप पर मिलेगा। यहां बता दें कि व्हाट्सएप लागतार ही अपनी सेवाओं के लिए अपडेट करते हुए बदल रहा है। ऐसा ईसीलिए क्यों कि संचार क्रांति और तेजी से बढ़ती टेक्नोलाजी और साफ्टवेर अपडेट के बीच व्हाट्सएप की साथ पहले की ही तरह बनी रहे। इस बात को लेकर व्हाट्सएप चाहता है कि उसके यूजर्स को समय के अनुसार बदलाव मिलता रहे।

इस बार किए जा रहे टेक्स्ट एडिटर फीचर में बदलाव होने से व्हाट्सएप के ड्राइंग टूल के इस्तेमाल को और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस बदलाव के लिए एक नए फीचर को विकसित किए जाने पर काम तेजी से चल रहा है। इस टेक्स्ट एडिटर की मदद से यूजर्स अपनी चैट के टेक्स्ट में बदलाव करते हुए इसका निजीकरण और हाइलाइट कर सकेंगे। यह बदलाव व्हाट्सएप के ड्राइंग टूल के जरिए संभव हो सकेगा। यह डिज़ाइन किए गए टेक्स्ट एडिटर के रूप में काम करेगा।

इस संबंध में Wabetainfo द्वारा दी गीई जानकारी के मुताबिक, WhatsApp कथित रूप से ड्राइंग टूल में बदलाव करते हुए इसे अपडेट करने जा रहा है। यह टूल डिजाइन किए गए टेक्स्ट एडिटर के लिए काम करता है। इस नई सुविधा में तीन विकल्प दिए जाएंगे, जिनका उपयोग करते हुए यूजर्स टेक्स्ट, फ़ॉन्ट्स और इनसे जुड़े हुए अन्य बदलाव भी कर सकेंगे। इस बदलाव के जिरए व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अपने कीबोर्ड को भी बदल सकेंगे। एक टैप के जिरिए कई तरह फॉन्ट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article