WhatsApp New Features 2024: WhatsApp वीडियो कॉल पर आपका अवतार करेगा दोस्‍तों से बात, नए फीचर लाने की तैयारी में App

WhatsApp New Features 2024: भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों हैं जो WhatsApp का यूज करते हैं। WhatsApp  समय-समय पर अपने कस्टमर्स

WhatsApp New Features 2024: WhatsApp वीडियो कॉल पर आपका अवतार करेगा दोस्‍तों से बात, नए फीचर लाने की तैयारी में App

WhatsApp New Features 2024: भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों हैं जो WhatsApp का यूज करते हैं।

WhatsApp  समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से ऑप्शन लाता रहता है। WhatsApp कुछ नए और रोमांचक अपडेट लेकर आ रहा है।

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ला रहा है, जो ज्यादा इंटरैक्टिव और बेहतर कॉलिंग का अनुभव देगा। इसमें आप अवतार का उपयोग कर पाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804058335513092379

मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग

WhatsApp के नए और अपकमिंग अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WAbetainfo से पता चलता है कि WhatsApp वीडियो कॉल के लिए AR फीचर का परीक्षण कर रहा है।

इसमें कई तरह के कॉल इफेक्ट और फिल्टर को यूज किया जा सकेगा। कॉल के दौरान यूजर मजेदार फिल्टर जोड़ने या स्मूद कॉम्प्लेक्शन के लिए टच-अप टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये फीचर विजुअल अनुभव को बढ़ाने और वीडियो चैट को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

मन चाह होगा बैकग्राउंड

WhatsApp (WhatsApp New Features 2024)  एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है जिसके यूज से आप कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं।

इसका यूज सबसे ज्‍यादा ग्रुप वीडियो कॉल के लिए किया जाएगा और इसके लिए ही ये सबसे ज्‍यादा यूजफुल होगा।

जिससे आप अपने आस-पास के बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप ऐप पर यूज किया जा सकेगा।

आवतार का होगा यूज

WhatsApp यूजर को उनके रियल-टाइम वीडियो फीड को अवतारों से बदलने की सुविधा भी दी जा सकती है।

इससे आप अधिक क्रिएटिव होंगे और अगर आप नहीं चाहते तो सामने वाला आपको देख नहीं सकेगा, बल्कि अवतार उसके सामने होगा और आपके द्वारा चुना गया अवतार वीडियो कॉल पर बात करेगा।

जल्‍द आएंगे नए फीचर

WhatsApp की नई AR सुविधाएं अभी बनाई जा रही हैं इसलिए अभी तक इसके रिलीज डेट की कोई सही जानकारी नहीं है।

AR के अलावा, हाल के अपडेट में Android के लिए एक नया कॉलिंग इंटरफेस शामिल है, जिसमें एक स्लीकर डिजाइन और बेहतर कॉल स्पष्टता देखने को मिल सकती है। ये नया अपडेट यूजर्स को बेहद पसंद आने वाला है।

यह भी पढ़ें- Litchi Dessert Recipe: लीची से बनाएं नई तरीके का डेजर्ट, मीठे के शौकीनों को पसंद आएगी ये मिठाई, फटा-फट नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article