Whatsapp Privacy Case: सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला सबसे लोकप्रिय ऐप है. लेकिन अब वॉट्सऐप से दिल्ली हाईकोर्ट ने 2021 Information Technology (IT) के एक नियम के तहत यूजर्स की चैट्स ट्रेस करने और किसी भी मेसेज के पहले सेन्डर सेंडर की पहचान बताने के प्रावधान की बात कही गई है.
इस मामले को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट और वॉट्सऐप आमने सामने आ गए हैं. व्हाट्सएप ने हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि अगर उसे अपने एन्क्रिप्शन से समझौता करने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में वॉट्सऐप को बंद कर देगा.
क्या होता है end-to-end encryption ?
व्हाट्सएप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक तरह प्राइवेसी सिस्टम है. जिसे केवल मैसज भेजने वाला और रिसीव करने वाला व्यक्ति ही समझ सकता है. यह सुनिश्चित करता है कि व्हाट्सऐप या अन्य लोगों की तरह कोई भी मैसज को नहीं पढ़ सकता है.
इसे “एंड-टू-एंड” कहा जाता है क्योंकि यह केवल सेंडर और रिसीवर के बीच रहता है, बीच में कोई अन्य व्यक्ति इसे देख नहीं पाता है.
WhatsApp ने क्या कहा ?
जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप की तरफ से तेजस कोरिया ने मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायधीश मनमोहन और न्यायाधीश मनमीत प्रीतम सिंह अरोरा की बेंच से कहा कि ” बतौर मैसजिंग प्लेटफार्म, अगर हमे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो हम भारत में वॉट्सऐप बंद कर देंगे.
कंपनी ने साथ ही कहा कि ” इसके लिए हमें पूरी चेन रखनी होगी, और हमें नहीं पता है कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा. इसका मतलब है कि करोड़ों मैसेज को हमें सालों तक स्टोर करके रखना होगा.’
जिसके बाद बेंच ने कंपनी से सवाल किया कि दूसरे देशों में भी ऐसे नियम हैं. इसके जवाब में वॉट्सऐप ने कहा कि” दुनिया में कहीं भी कोई ऐसा कोई नियम नही है.”
क्या है 2021 Information Technology (IT) ?
केंद्र सरकार ने 25 फरवरी, 2021 को ‘इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स जारी किया था. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स इंटरनेट और डिजिटल मीडिया को अच्छे और सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए निर्देशों के एक समूह की तरह हैं.
यह नियम लोगों को यह जानने में मदद करते हैं कि ऑनलाइन कैसे व्यवहार करना है और आने वाली समस्याओं से कैसे निपटना है. इन नियमों का पालन करने से सोशल मीडिया पर हर कोई सुरक्षित रहता है और इंटरनेट को सभी के लिए एक अच्छी जगह बनने में मदद करता है.