WhatsApp Status New Feature: व्हाट्सएप में आ रहा इंस्टाग्राम जैसा फीचर, स्टेटस पर एड कर सकेंगे स्टिकर फोटोज

WhatsApp Status New Feature: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में स्टेटस अपडेट (Status Update) के लिए नया फीचर (New feature) आने वाला है। व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट के लिए स्टिकर फोटो की सुविधा मिल सकती है। इस नई सुविधा के तहत यूजर्स अलग-अलग आकार के फ्रेम में स्टिकर फोटो का इस्तेमाल कर सकेंगे।

WhatsApp Status New Feature: व्हाट्सएप में आ रहा इंस्टाग्राम जैसा फीचर, स्टेटस पर एड कर सकेंगे स्टिकर फोटोज

WhatsApp Status New Feature: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) में स्टेटस अपडेट (Status Update) के लिए नया फीचर (New feature) आने वाला है। व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट के लिए स्टिकर फोटो की सुविधा मिल सकती है। इस नई सुविधा के तहत यूजर्स अलग-अलग आकार के फ्रेम में स्टिकर फोटो का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस नई सुविधा (WhatsApp Status New Feature) में यूजर्स को कई तरह के विकल्प मिलेंगे जैसे, स्क्वॉयर शेप के स्टिकर फ्रेम में यूजर्स अलग-अलग फोटो से कोलाज बना सकेंगे। इसके अलावा, तारे जैसे स्टिकर फोटो से यूजर्स अपने स्टेटस को और भी आकर्षक बना सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स को अपने स्टेटस को क्रिएटिव और यूनिक तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका देगी।

क्या है नई सुविधा की खासियत?

whatsapp status new feature

अलग-अलग आकार के फ्रेम: यूजर्स को स्क्वॉयर, सर्कल, हार्ट और स्टार जैसे कई आकार के फ्रेम मिलेंगे, जिनमें वे अपनी फोटोज को एडजस्ट कर सकेंगे।

फोटो कोलाज: स्क्वॉयर शेप के फ्रेम में यूजर्स एक से ज्यादा फोटो को जोड़कर कोलाज बना सकेंगे।

स्टिकर डेकोरेशन: तारे जैसे स्टिकर फोटो को सजाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकेंगे, जिससे स्टेटस और भी आकर्षक लगेगा।

Google Pay से पेमेंट होगा महंगा: इन कार्ड से भुगतान पर लगेगी फीस, यूटिलिटी बिल्स पर लगेगा चार्ज

यूजर्स के लिए क्यों है खास?

व्हाट्सएप की यह नई सुविधा (WhatsApp Status New Feature) यूजर्स को अपने स्टेटस को और भी क्रिएटिव तरीके से शेयर करने का मौका देगी। अब तक यूजर्स स्टेटस के लिए साधारण फोटो, वीडियो या टेक्स्ट का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस नई सुविधा के साथ वे अपने स्टेटस को और भी आकर्षक और यूनिक बना सकेंगे।

कब तक मिल सकती है सुविधा?

अभी तक व्हाट्सएप ने इस सुविधा (WhatsApp Status New Feature) को लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, यह सुविधा जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसके साथ ही, वॉट्सएप यूजर्स के लिए और भी कई नई फीचर्स लाने की तैयारी में है, जो ऐप के यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे।

इस नई सुविधा के आने से व्हाट्सएप यूजर्स के बीच और भी पॉपुलर होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वॉट्सएप लगातार नई फीचर्स के साथ अपने यूजर्स को सरप्राइज दे रहा है।

इंस्टाग्राम पर दिया गया ये फीचर

रिपोर्ट के अनुसार स्टिकर फोटो (WhatsApp Status New Feature) को रिसाइज किया जा सकेगा और ये मुवेबल भी होंगे, ताकि यूजर इसे अपनी जरूरत के मुताबिक अरेंज कर सकें। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में लगाए जाने वाले स्टिकर्स से इन्सपायर्ड है।

ये भी पढ़ें...PF Account Balance Check: पीएफ खाते में कितना पैसा? नहीं लगेगा समय, ऐसे मिलेगी पूरी जानकारी   

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article