Whatsapp Safety Feature 2023: व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया तगड़ा सेफ्टी फीचर, हैकर्स नहीं कर पाएंगे ट्रैक

"व्हाट्सऐप" अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए 'Protect IP address in calls' नया फीचर लॉन्च कर दिया।

Whatsapp Safety Feature 2023: व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया तगड़ा सेफ्टी फीचर, हैकर्स नहीं कर पाएंगे ट्रैक

Whatsapp Safety Feature 2023: सोशल मेसेंजर ऐप "व्हाट्सऐप" अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगातार ऐप में नए नए फीचर ला रहा है।

बता दें अब व्हाट्सऐप ने यूजर्स की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 'Protect IP address in calls' नया फीचर लॉन्च कर दिया।

ये फीचर व्हाट्सऐप पर कॉल के दौरान आपके IP address" को छुपाकर आपकी प्राइवेसी को और भी बेहतर बनाएगा।

इस 'Protect IP address in calls' में कोई भी व्यक्ति आपकी "IP address" के माध्यम से आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा।

iOS यूजर्स के लिए बढ़ेगी सुरक्षा

व्हाट्सऐप का यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। इसके तहत iOS यूजर्स व्हाट्सऐप कॉल के दौरान अपना IP address" को छुपाने में सक्षम होगें।

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। यहाँ आपको "एडवांस्ड" सेक्शन का ऑप्शन दिखेगा।

WhatsApp Introduces Three New Security Features To Protect And Secure User Accounts - Gizbot News

इस सेक्शन में जाकर आपको "Protect IP address in calls" के ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

इस Protect IP address in calls के इनेबल होते ही कॉल्स के समय आपका "IP address" सुरक्षित रहेगा।

फीचर कैसे करेगा काम

यह फीचर किसी भी अन्य सपोर्ट कॉल फीचर की तरह है। यह फीचर कॉल के दौरान या कट हो जाने के बाद आपके "IP address" को सुरक्षुत रखेगा।

व्हाट्सऐप कॉल के दौरान या कट होने के बाद भी कोई आपके आईपी एड्रेस के जरिए आपकी कॉल या लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पाएगा।

बता दें की व्हाट्सऐप आपकी कॉल के माध्यम से लोकेशन ट्रेसिंग को रोकने के लिए कॉल को सपोर्ट करेगा जिस वजह से आपके कॉल की क्वालिटी पर भी असर पढ़ सकता है।

ये भी पढ़े:

Best Dresses for Karvachauth 2023: करवाचौथ पर दिखना है ख़ास,तो ये ट्रेंडिंग ड्रेसेस जरूर करें ट्राई

APJ Abdul Kalam Inspirational Quotes: युवाओं में जोश भर देंगे ये Inspirational Quotes, एक बार जरूर पढ़ें

Karwa Chauth Makeup Looks: ट्रेंड में हैं न्यूड शेड, इस करवा चौथ अपनायें ये फ्रेश लुक

Oppo A79 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Oppo A79 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Health tips: मौसम में बदलाव से सेहत पर पड़ सकती है भारी असर, जानिए कैसे बचें

WhatsAppSafety,SecureChats ,NewWhatsAppFeature ,SafetyUpgrade,HackersBeware,PrivacyFirst ,EnhancedSecurity ,WhatsAppShield ,StayProtected

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article