WhatsApp reward news: WhatsApp यूजर्स को देगा पैसे,जानें कैसे मिलेगा यह पैसा

फंड ट्रांसफर करने पर 33 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यानी इसके लिए आपको WhatsApp UPI सर्विस का यूज करके फंड ट्रांसफर करना होगा।

WhatsApp reward news: WhatsApp यूजर्स को देगा पैसे,जानें कैसे मिलेगा यह पैसा

bhopal: गूगल पे ने जब अपनी पेमेन्ट सर्विस शुरू की थी तब जमकर पैसे बांटे थे।इसी तर्ज पर अब  खबर  है कि वाट्सएप  भी पैसे बांटने वाला है। आने वाले कुछ हफ्तों में WhatsApp पेमेंट सर्विस को बढ़ाने के लिए कैशबैक रिवॉर्ड्स को जारी करने वाला है। कंपनी इस फीचर को काफी दिनों से टेस्ट कर रही थी। और यह टेस्ट किसी और के लिए नही बल्कि Google Pay और PhonePe जैसे पेमेंट ऐप्स को टक्कर देने के लिए  है।WhatsApp reward news

रॉयटर्स की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कैशबैक स्कीम भारतीय यूजर्स के लिए तब जारी करने की बात कही जा रही है जब WhatsApp को 100 मिलियन यूजर्स को पेमेंट सर्विस देने का अप्रूवल भारत में मिल गया है। WhatsApp reward news

33 रुपए मिल सकते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp मई के अंत तक कैशबैक ऑफर लॉन्च कर सकता है। इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर 33 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यानी इसके लिए आपको WhatsApp UPI सर्विस का यूज करके फंड ट्रांसफर करना होगा।

1 रुपए भेजने पर भी कैशबैक

WhatsApp यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए तीन ट्रांजैक्शन तक कैशबैक देगा। हालांकि, इसमें ट्रांसफर किए जाने वाले अमाउंट से फर्क नहीं पड़ेगा। यानी यूजर अगर 1 रुपये भी ट्रांसफर करते हैं तो उन्हें कैशबैक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article