WhatsApp New feature: WhatsApp ने लॉन्च किया Real-Time Translation फीचर, अब 19 भाषाओं में कर सकेंगे चैट।

WhatsApp New feature: WhatsApp ने लॉन्च किया Real-Time Translation फीचर, अब 19 भाषाओं में कर सकेंगे चैट।

WhatsApp New feature: WhatsApp ने लॉन्च किया Real-Time Translation फीचर, अब 19 भाषाओं में कर सकेंगे चैट।

हाइलाइट्स

  • 19 भाषाओं में मैसेज का अनुवाद
  • एंड्रॉइड पर 6, iOS पर 19 भाषाएं
  • चैट थ्रेड के लिए ऑटो-ट्रांसलेशन विकल्प 

अब वॉट्सएप चैटिंग और मजेदार होने वाली है। यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के सीधे अपनी भाषा में मैसेज पढ़ पाएंगे। जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर।

publive-image

एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध

WhatsApp का रीयल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉइड यूजर्स को शुरुआत में 6 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और अरबी का विकल्प मिलेगा। वहीं iOS यूजर्स को कुल 19 भाषाओं में ट्रांसलेशन की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि एंड्रॉइड यूजर्स पूरी चैट थ्रेड के लिए ऑटो-ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं, जिससे चैट में आने वाले सभी मैसेज अपनी पसंद की भाषा में दिखेंगे।

publive-image

कैसे करें इस्तेमाल

  • किसी भी मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करें।
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले “Translate” बटन पर टैप करें।
  • अपनी पसंद की भाषा डाउनलोड कर लें।
  • अब उस भाषा में आने वाले मैसेज तुरंत आपकी भाषा में दिखेंगे।
  • अलग-अलग ट्रांसलेशन ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्राइवेसी रहेगी सेफ

WhatsApp ने यह साफ किया है कि ट्रांसलेशन प्रक्रिया पूरी तरह से यूजर के फोन पर ही होगी। यानी कोई भी डेटा कंपनी तक नहीं पहुंचेगा और न ही कहीं स्टोर होगा। यह फीचर WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी के अनुसार है। इसलिए यूजर्स पर्सनल चैट्स को लेकर पूरी तरह निश्चिंत रह सकते हैं।

publive-image

WhatsApp में विज्ञापन और नए फीचर्स

WhatsApp ने हाल ही में अपने ‘Updates’ टैब को भी अपग्रेड किया है। अब इस टैब में यूजर्स को विज्ञापन, चैनल सब्सक्रिप्शन और प्रमोटेड चैनल जैसी नई सुविधाएं मिलेंगी। स्टेटस अपडेट देखते समय अब यूजर्स को बिजनेस से जुड़े विज्ञापन भी नजर आएंगे, जिन पर क्लिक कर सीधे चैट की जा सकेगी। वहीं कुछ चैनल्स को फॉलो करने के लिए मासिक चार्ज देना होगा, जिसके बदले में खास कंटेंट और अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा WhatsApp अब यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार नए चैनल्स प्रमोट करके सुझाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article