WhatsApp Paid Service: WhatsApp, Instagram और Facebook नहीं चलेगा फ्री देने होंगे पैसे ?

WhatsApp Paid Service: WhatsApp, Instagram और Facebook नहीं चलेगा फ्री देने होंगे पैसे ?WhatsApp Paid Service: WhatsApp, Instagram and Facebook will not work, will have to pay for free?

WhatsApp Paid Service: WhatsApp, Instagram और Facebook नहीं चलेगा फ्री देने होंगे पैसे ?

WhatsApp Paid Service:  वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का आप अभी तक फ्री में मजे लेते आए हो लेकिन अब को इसके लिए पैसे चुकाने पद सकते है। जी हां जल्द ही आपको पेड फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इसके लिए एक नया प्लान तैयार कर रही है। जिसमे यह बातें निकल कर आ रही है जिसके अनुसार मेटा ने एक नया डिवीजन बनाया है, जो इन ऐप्स में पेड फीचर जोड़ने की संभावनाओं पर काम करेगा। यानी अब इन सेवाओं के बदले अब आपको कीमत चुकानी होगी।

जानते है कंपनी का प्लान

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,मेटा एक नए डिवीजन को तैयार करने में जुटी है। जिसका नाम New Monetization Experiences है।बताया जा रहा है कि इस डिवीजन के का काम फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp के लिए पेड वर्जन को तैयार करने का रहेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टीम को प्रतिति राय चौधरी लीड कर रहे है।

दूसरी कंपनियां भी देती है ऐसे ऑप्शन

वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से पहले भी कई कंपनिया पहले से ही Paid वर्जन से काफी मोटी रकम कमा रही है। आपको बता दें Snap, Twitter और Meta के रेवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा डिजिटल ऐड्स से आता है। हालाकिं यह कमाई ऐड्स के जरिए होती है। लेकिन यदि अब कंपनी पेड वर्जन लाती है तो बिना ऐड्स के भी कंपनी बड़ी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article