WhatsApp 'व्यू वन्स' मैसेज का भी लिया जा सकता है स्क्रीनशॉट

WhatsApp 'व्यू वन्स' मैसेज का भी लिया जा सकता है स्क्रीनशॉट, WhatsApp now prevents users from taking screenshots of ‘view once’ messages

WhatsApp 'व्यू वन्स' मैसेज का भी लिया जा सकता है स्क्रीनशॉट

WhatsApp व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी फीचर देता है, जिसके इस्तेमाल से वे अपनी गोपनीयता को बनाए रखते हैं। इसी में से एक फीचर 'व्यू वन्स' मैसेज है। इसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति को भेजा गया मैसेज सिर्फ एक बार ही रीड कराया जा सकता है, इसके बाद यह अपने आप ही डिलीट हो जाया करता है, लेकिन एक ऐसा ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से जिस व्यक्ति को मौसेज भेजा जाता है वह उसका स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकता है। यहां इसकी जानकारी दी जा रही है। whatsapp view once feature

यहां बता दें कि अक्टूबर 2022 में व्हाट्सएप ने बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की थी, जिसका उपयोग करने के बाद भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट कोई भी पढ़ने वाला व्यक्ति नहीं ले सकता न ही उसकी वीडियो बना सकता है। यह सुविधा अब iOS और Android पर उपलब्ध है। 'व्यू वन्स' का उपयोग करते हुए भेजे गए किसी संदेश को रिकॉर्ड या स्क्रीनशॉट करने का प्रयास करने पर भी ऐसा नहीं किया जा सकता। whatsapp view once

लेकिन यहां आपको बता दें कि यदि कोई भी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता पुराने संस्करण का उपयोग अब भी कर रहा तो वह कर रहे हैं तो वह 'व्यू वन्स' मैसेज का स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकता है। हालांकि, इसका दूसरा रास्ता यह भी है कि यदि किसी को भी 'व्यू वन्स' मैसेज भेजा जाता है तो उसकी फोटो या वीडियो किसी दूसरी डिवास में भी ली जा सकती है। view once feature

दरअसल, व्हाट्सएप पर व्यू वन्स फीचर ऐसी सुविधा प्रदान करता है, जिसके जरिए किसी भी मैसेज या मीडिया को शेयर करने की के बाद प्राप्तकर्ता द्वारा देखे जाने के बाद वह अपने आप गायब हो जाता है। इस तरह भेजे गए मैसेज को मैसेज पाने वाले व्यक्ति द्वारा न ही सेव किया जा सकता है न ही इसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। view once

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article