Whatsapp News: अगर आपको भी लगता है कि सरकार हमारे वॉट्सऐप मैसेज पर नजर रखती है तो आपको सच्चाई जानने की जरूरत है। भारत सरकार के ऑफिशियल ट्विटर चैनल PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप मैसेज को लेकर फैल रहे अफवाहों की सच्चाई बताई है। दरअसल इन अफवाहों में ये दावा किया गया है कि भारत सरकार हमारे वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ती है और उस पर नजर रखती है।
अफवाह फैलाने की कोशिश
पीआईबी फैक्ट चेक(PIB Fact Check) ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये कहा है कि ये सभी दावे गलत हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने एक फोटो ट्वीट करके मामला क्लियर किया है। अफवाह फैलाने वाले ये दावा कर रहे थे कि अगर प्लैटफॉर्म पर की गई बातचीत पर दो टिक की जगह तीन टिक दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपके मैसेज सरकार पढ़ रही है।
अगर दो ब्लू और एक रेड टिक दिख रहा है तो सरकार मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एक्शन ले सकती है। वहीं अगर तीन रेड टिक दिख रहा है तो सरकार लीगल एक्शन लेने वाली है। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार ये अफवाह लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
सच आया सामने
पीआईबी फैक्ट चेक(PIB Fact Check) ने स्पष्ट किया है कि ऑफिशियल वॉट्सऐप प्लैटफॉर्म रेड टिक यूज नहीं करता है। इसकी जगह वह ग्रे और ब्लू टिक को यूज करता है। इसलिए अगर किसी फोटो में अगर आपको रेड टिक दिखाया जा रहा है तो यह आपको सिर्फ गुमराह करने के लिए किया गया है और वास्तव में सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।
भारत सरकार WhatsApp या किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के प्राइवेट मैसेज को मॉनिटर नहीं करती है। इसके अलावा भारत की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि WhatsApp मैसेज में इस तरह का कोई एविडेंस नहीं देखा गया है, इसलिए इस तरह के किए गए दावे गलत हैं। WhatsApp अपने मैसेज सर्विस के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देता है। फोटोज और वीडियोज के लिए भी यही नियम हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, अब इतनी रह गई चीतों की संख्या
Eye Flu Exercise: आई फ्लू को रोकने में मदद करेगी ये आसान एक्सरसाइज, जानिए इसके बारे में
Jatmai Temple: जतमई मंदिर दर्शनीय पर्यटन स्थल, जहां देशभर से बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी