डेस्क। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप लगातार बदलाव करता है। अब कुछ ऐसे ही बदलाव फिर होने वाले हैं। 5 ऐसे फीचर्स आने वाले हैं, जिनके आने पर चैटिंग करने का तरीका ही बदल जाएगा। व्हाट्सएप कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर अपडेट करती रहती है। अब एक बार फिर कंपनी कई बड़े अपडेट करने जा रही है। इन बदलावों में स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, इन-ग्रुप मेंबर्स में बढ़ोतरी और डॉक्यूमेंट कैप्शन जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे। ऐसे में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप के इस बदलाव के साथ मिलने वाल है।
जरूर पढ़ें- DA Hike In CG: बड़ी खबर, प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर दूसरा बड़ा तोहफा
ये हैं वे बदलाव
1- व्हाट्सएप का पहला नया फीचर खास तौर पर ग्रुप्स के लिए रहेगा। इसके अंतर्गत व्हाट्सएप के पुराने फीचर में अपडेट किया जा रहा है। इस बदलाव के बाद से किसी भी ग्रुप में 1,024 मेंबर्स को जोड़ा जा सकेगा। बताया गया है कि इस फीचर को वॉट्सऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है।
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
2- व्हाट्सएप का दूसरा बड़ा बदलाव एक डॉक्यूमेंट कैप्शन को लेकर आ रहा है। इसके अंतर्गत यूजर्स को चैटिंग के दौरान शेयर की गई फाइलों को कैप्शन देने की सुविधा मिलेगी। WhatsApp Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए कई फीचर्स की लगातार बीटा-टेस्टिंग कर रहा है। इस कैप्शन फीचर की खास बात यह है कि इसके तहत यूजर्स चैट में शेयर किए गए डॉक्यूमेंट या फाइल को सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से ढूंढ पाएंगे।
जरूर पढ़ें–CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
3- व्हाट्सएप का तीसरा बदलवाव यूजर्स के लिए बीटा में स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर पेश किया है। यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। स्क्रीन ब्लॉकिंग फीचर की मदद से यूजर्स व्यू वन्स के रूप में भेजे गए वीडियो और फोटो के स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। इसका मकसद स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोककर यूजर्स की प्राइवेसी में सुधार करना है।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल लोक” के इस शिवलिंग का रहस्य
4- व्हाट्सएप का चौथा बदलाव व्यवसायों के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी करना है। फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है और ये अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
जरूर पढ़ें- need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !
5- पांचवें बदलाव के तहत व्हाट्सएप में बीटा अपडेट में स्टेटस का जवाब देने के लिए एक नया साइडबार और एक नया फीचर पेश किया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को अलग से जवाब देने के लिए एक नई सुविधा साथ मिलेगा। वहीं अब व्हाट्सएप यूजर्स आसानी से स्टेटस अपडेट, सेटिंग्स और प्रोफाइल भी देख सकेंगे।
जरूर पढ़ें- CG Arrears News: दीपावली पर सरकार का तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतनमान एरियर की 5वीं किश्त के आदेश