WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप  के इस बेस्ट फीचर से एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों को Video Call

WhatsApp New Features : अपने यूजर्स को खुस करने के लिए मेटा के स्वामित्व WhatsApp आए दिन नए बदलाव करता रहता है। ऐसे में एक बार फिर..

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप  के इस बेस्ट फीचर से एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों को Video Call

WhatsApp New Features : अपने यूजर्स को खुस करने के लिए मेटा के स्वामित्व WhatsApp आए दिन नए बदलाव करता रहता है। ऐसे में एक बार फिर यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp एक और फीचर्स ला रहा है। इस नए फीचर से व्हाट्सऐप की वीडियो और वॉयस कॉल पर अधिक संख्या में लोग जुड़ सकेंगे।

कंपनी सीईओ नें किया ऐलान

इस नए फीचर की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक Facebook पोस्ट की मदद से साझा किया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग के लिए टेस्टिंग कर रही है। जिसके बाद व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 यूजर्स वीडियो काल पर बातचीत कर सकेंगे।

फिलहाल सिर्फ 8 लोगों की है सविधा

WhatsApp वीडियो काल की अगर बात करें तो फिलहाल WhatsApp वीडियो काल पर एक साथ सिर्फ 8 लोग ही जुड़ सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होनें से यूजर्स एक साथ अपनें सभी दोस्तों से बातचीत कर सकेंगे.

कैसे करें यूज

सबसे पहले यूजर्स को इस नए फीचर का फायदा लेनें के लिए आपको अपने व्हाटप्पस को अपडेट करना पड़ेगा। इसके लिए यूजर्स को call के ऑप्शन पर जाकर call link बनाना होगा। जिसे उनलोगों के साथ शेयर करना पड़ेगा जिससे आपको वीडियो काल पर जुड़ना है।

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इस नए फीचर के रूप में एक ‘कॉल लिंक्स’ का ऑप्शन देगा जहां से वीडियो ग्रुप काल का लिंक जेनरेट किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :

Aadhar Phone link: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही, ऐसे करें चेक

MP World Heritage Sites: ये हैं मध्य प्रदेश के खास पर्यटन स्थल, जिन्हे विश्व धरोहरों में किया गया है शामिल

Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article